Advertisment

Share Bazar: आज फ्लैट लेवल पर कारोबार की शुरूआत, जानिए किस लेवल तक जाएगा Stock Market ?

Share Bazar में पिछले दो दिनों की लगातार उतार चढ़ाव बाद आज शुक्रवार को कारोबार की फ्लैट लेवल पर शुरुआत हुई। जहां सेंसेक्स 7 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 74347 के लेवल पर खुला तो वहीं निफ्टी 36 अंकों की गिरावट के साथ 22509 के लेवल पर था। 

author-image
Ajit Kumar Pandey
STOCK MARKET

STOCK MARKET Photograph: (x)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, वाईबीएन नेटवर्क ।  

Share Bazar में पिछले दो दिनों के लगातार उतार -चढ़ाव के बाद आज शुक्रवार को कारोबार की फ्लैट लेवल पर शुरुआत हुई। जहां सेंसेक्स 7 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 74347 के लेवल पर खुला तो वहीं निफ्टी 36 अंकों की गिरावट के साथ 22509 के लेवल पर था। 

यदि निफ्टी 22509 अंकों से बढ़कर 22500 का लेवल पर पहुंचकर कारोबार करती है तो एक बेस साबित हो सकता है। निफ्टी को 22500 के आसपास के लेवल पर कंसोलिडेशन दिखाना होगा और अच्छे वॉल्यूम के साथ 22600 को क्लोज़िंग बेसिस पर ब्रीच करना होगा।

नि​फ्टी में रही दो दिनों तक तेजी

Advertisment

निफ्टी लगातार दो दिनों की तेज़ी के बाद अब कुछ आंशिक गिरावट दिखा सकता है, लेकिन उसके लिए 22400-22450 एक स्ट्रांग सपोर्ट ज़ोन हो सकता है। शॉर्ट टर्म ट्रेडर्स दो दिनों के गेन को भुनाना चाहेंगे, वहीं सपोर्ट लेवल पर कुछ बाइंग आने की संभावना बनी रहेगी।

कंसोलिडेशन का यह अहम फेज

गिरते हुए बाज़ार में पुलबैक के बाद कंसोलिडेशन एक अहम फेज़ है, जिसमें फिलहाल बाज़ार जा सकता है। बैंकिंग और आईटी में आज आंशिक कमज़ोरी देखी जा रही है, जबकि ऑटो सेक्टर में कुछ खरीदारी हो रही है।

Advertisment

कारोबार में ये रहे लूजर्स और गेनर्स

शुरुआती कारोबार में निफ्टी 50 पैक से बीईएल, एचडीएफसी लाइफ, हीरो मोटो कॉर्प, बजाज ऑटो, टाटा मोटर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज़, टाटा स्टील, एलएंडटी जैसे स्टॉक टॉप गेनर्स की लिस्ट में हैं। निफ्टी 50 के टॉप लूज़र्स काउंटर में इंडसइंड बैंक, श्रीराम फाइनेंस, एनटीपीसी, बीपीसीएल, इंफोसिस, एचसीएल टेक में दिखाई दे रहे हैं। कुछ स्टॉक में दो दिनों के गेन के बाद कंसोलिडेशन देखा जा रहा है।

22600 को क्लोज़िंग बेसिस पर ब्रीच करेगा नि​फ्टी!

Advertisment

निफ्टी के लिए 22500 का लेवल एक बेस साबित हो सकता है। आगे की अपसाइड जर्नी के लिए निफ्टी को 22500 के आसपास के लेवल पर कंसोलिडेशन दिखाना होगा और अच्छे वॉल्यूम के साथ 22600 को क्लोज़िंग बेसिस पर ब्रीच करना होगा। इससे निफ्टी के लिए एक बार फिर 22800 तक के टारगेट ओपन हो जाएंगे।

निचले लेवल देखें तो निफ्टी के लिए 22400-22500 का ज़ोन बाइंग ज़ोन रहेगा। निफ्टे अगर क्लोज़िंग बेसिस पर 22400 से नीचे जाता है तो एक बार फिर हमें बिकवाली देखने को मिल सकती है।

Advertisment
Advertisment