Advertisment

Israel–Iran conflict: कच्चे तेल की कीमत, फेड और आर्थिक आंकड़ों से अगले हफ्ते तय होगा शेयर बाजार का रुझान

शेयर बाजार के लिए अगला हफ्ता काफी अहम होने वाला है। इजरायल-ईरान संघर्ष, कच्चे तेल की कीमत, अमेरिकी फेड पॉलिसी और थोक महंगाई के आंकड़ों से बाजार की चाल प्रभावित होगी। 

author-image
Mukesh Pandit
indian stock market

नई दिल्ली, आईएएनएस। भारतीय शेयर बाजार के लिए अगला हफ्ता काफी अहम होने वाला है। इजरायल-ईरान संघर्ष, कच्चे तेल की कीमत, अमेरिकी फेड पॉलिसी और थोक महंगाई के आंकड़ों से बाजार की चाल प्रभावित होगी।  इजरायल-ईरान संघर्ष पूरे विश्व के शेयर बाजारों के लिए अगले हफ्ते अहम फैक्टर होने वाला है। हाल के दिनों में मध्य-पूर्व में संघर्ष का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी देखने को मिला था। 

अमेरिकी फेड की बैठक 17 से 18 जून तक

ब्याज दरों की समीक्षा के लिए अमेरिकी फेड की बैठक 17 जून से लेकर 18 जून तक चलेगी। ऐसे में अगले हफ्ते शेयर बाजार में निवेशकों की निगाहें इस इवेंट पर रहेंगी।इसके अलावा घरेलू स्तर पर 16 जून को मई के थोक महंगाई और ट्रेड बैलेंस डेटा से जुड़े डेटा जारी किए जाएंगे। बाजार इन डेटा पर प्रतिक्रिया दे सकता है। 

भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली 

Advertisment

वैश्विक कारणों के चलते बीते हफ्ते भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली। इस दौरान निफ्टी और सेंसेक्स एक प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट के साथ क्रमश: 24,718 और 81,118 पर बंद हुए। बाजार में गिरावट का नेतृत्व एफएमसीजी, रियल्टी, पीएसयू बैंक और कंजम्पशन इंडेक्स ने किया। इन सभी इंडेक्स में 2 प्रतिशत से अधिक की गिरावट हुई। वहीं, फार्मा, आईटी और मीडिया में तेजी रही। 

8,637 करोड़ रुपए की कैश कैशमेंट में इक्विटी खरीदी

बीते हफ्ते विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुद्ध विक्रेता रहे और 1,246 करोड़ रुपए के शेयरों की बिकवाली की। वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशक शुद्ध खरीदार रहे और 18,637 करोड़ रुपए की कैश कैशमेंट में इक्विटी खरीदी। बजाज ब्रोकिंग का कहना है कि निफ्टी 24,400-25,200 की सीमा में पिछले 1 महीने से जारी कंसोलिडेशन को अगले हफ्ते में जारी रख सकता है। 

Advertisment

भू-राजनीतिक तनाव के और बढ़ने के कारण अगर इंडेक्स इस बैंड के निचले स्तरों को तोड़ता है तो 24,000 के स्तर देखने को मिल सकते हैं। आगे कहा गया कि 25,000 के उच्च स्तर पर एक रुकावट बनी हुई है। अगर यह इस स्तर को तोड़ता है तो हाल में हुई गिरावट पर विराम लग सकता है।  

stock market news stock market india stock market stock market rate Stock market crash Indian Stock Market
Advertisment
Advertisment