/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/03/L2t1841hQs3QSLlP2s7m.png)
IPO Photograph: (google )
नई दिल्ली , वाईबीएन नेटवर्क।First IPO Of 2025: साल 2024 आईपीओ मार्केट के लिए जबरदस्त रहा है। निवेश करने वाले को इस साल भी ऐसी ही उम्मीद होगी। इस साल भी कई बड़ी और दिग्गज कंपनियां अपना आईपीओ लेकर आ रहीं है। 2025 का पहला आईपीओ 6 जनवरी को रिलीज होने वाला है। आइए जानते है कौनसा है ये आईपीओ जिसे लेकर सब उत्साहित है।
Standard Glass Lining Technology IPO:इस साल खुलने वाला सबसे पहला आईपीओ होगा 'स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नॉलॉजी' का। ये आईपीओ 6 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इसमें 8 जनवरी तक दांव लगा सकते हैं। आईपीओ में कंपनी के एक शेयर का दाम 140 रुपये है। वहीं, इसका GMP अभी से 83 रुपये पहुंच गया है यानी निवेशकों को हर शेयर पर 83 रुपये (लगभग 60 फीसदी) का मुनाफा हो सकता है।
बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले शेयर है
5. Mazagon Dock Shipbuilders: Defence Sector की इस कंपनी ने साल 2024 में निवेशकों को दिए आकर्षक रिटर्न।
यह भी पढ़ें : Jinping को बुलाया दोस्त को ठुकराया Trump का न्योता PM Modi को नहीं आया
सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले शेयर:
1. इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank):यह निफ्टी का सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला स्टॉक रहा, जिसमें साल 2024 में 40% से अधिक की गिरावट देखी गई। इस साल का पहला IPO खुलेगा 6 जनवरी को, निवेश के लिए हो जाइए तैयार
3. नेस्ले (Nestle): एफएमसीजी(FMCG) सेक्टर की इस प्रमुख कंपनी के शेयरों में भी 2024 में बहुत ज्यादा गिरावट आई।
4. टाटा कंज्यूमर (Tata Consumer):इस कंपनी के शेयरों में भी बीते वर्ष के दौरान गिरावट दर्ज की गई।
5. अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises):मार्केट की बड़ी कंनियों में से एक अडानी इंटरप्राइजेज के शेयरों में भी 2024 में महत्वपूर्ण गिरावट आई।