Advertisment

Today Stock Market: सकारात्मक वैश्विक संकेतों के चलते शेयर बाजार हरे निशान में खुला

वैश्विक सकारात्मक संकेतों के चलते शेयर बाजार बुधवार के कारोबारी सत्र में हरे निशान में खुला। सेंसेक्स 155.81 अंक या 0.19 प्रतिशत बढ़कर 80,893.32 पर और निफ्टी 60 अंक या 0.25 प्रतिशत बढ़कर 24,602.80 पर था।

author-image
Mukesh Pandit
stock Market 04Jun
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस। सकारात्मक वैश्विक संकेतों के चलते शेयर बाजार बुधवार के कारोबारी सत्र में हरे निशान में खुला। सुबह 9:26 बजे सेंसेक्स 155.81 अंक या 0.19 प्रतिशत बढ़कर 80,893.32 पर और निफ्टी 60 अंक या 0.25 प्रतिशत बढ़कर 24,602.80 पर था।  शुरुआती कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप में भी खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 309.30 अंक या 0.54 प्रतिशत बढ़कर 57,826.40 पर और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 88.40 अंक या 0.49 प्रतिशत बढ़कर 18,210.75 पर बंद हुआ।

Advertisment

निफ्टी को 24,500 पर सपोर्ट मिल सकता है

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में भारती एयरटेल, इटरनल (जोमैटो), टाटा मोटर्स, एमएंडएम, इंडसइंड बैंक, मारुति सुजुकी, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, आईटीसी, एचयूएल और इंफोसिस टॉप गेनर्स थे। टीसीएस, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन और सन फार्मा टॉप लूजर्स थे। चॉइस ब्रोकिंग के इक्विटी रिसर्च एनालिस्ट मंदार भोजने ने कहा, "शुरुआती सपाट शुरुआत के बाद निफ्टी को 24,500 पर सपोर्ट मिल सकता है, उसके बाद 24,400 और 24,300 अहम स्तर होंगे। तेजी की स्थिति में 24,800, 24,900 और 25,000 एक रुकावट का स्तर होगा।" stock market today | stock market rate | stock market news | stock market | stock

मीडिया और इन्फ्रा हरे निशान में थे

Advertisment

सेक्टोरल आधार पर ऑटो, आईटी, मीडिया और इन्फ्रा हरे निशान में थे, जबकि पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल और रियल्टी लाल निशान में थे। अधिकांश एशियाई शेयर बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। टोक्यो, शंघाई, हांगकांग, सियोल और जकार्ता सबसे ज्यादा बढ़ने वाले बाजार थे। मंगलवार को अमेरिकी बाजार हरे निशान में बंद हुए।

तीसरे सत्र के लिए अपनी बिकवाली जारी रखी

संस्थागत मोर्चे पर, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 3 जून को लगातार तीसरे सत्र के लिए अपनी बिकवाली जारी रखी और 2,853.83 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) लगातार 11वें सत्र के लिए शुद्ध खरीदार बने रहे, जिन्होंने शेयरों में 5,907.97 करोड़ रुपए का निवेश किया। भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को लाल निशान में बंद हुआ था।कारोबार के अंत में सेंसेक्स 636 .24 अंक या 0.78 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,737.51 और निफ्टी 174.10 अंक या 0.70 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 24,542.50 पर था।

Advertisment

stock market news stock market today stock market stock stock market rate
Advertisment
Advertisment