Advertisment

आज टूटा शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट

सेंसेक्स के में से शेयरों में गिरावट आई, खासकर टेक्नोलॉजी सेक्टर में, जबकि ICICI बैंक और भारती एयरटेल जैसे कुछ शेयरों में मामूली तेजी देखी गई।

author-image
Ajit Kumar Pandey
SHARE MARKET TODAY 17 APRIL
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, वाईबीएन नेटवर्क ।भारतीय शेयर बाजार में आज, 17 अप्रैल 2025 को भारी गिरावट देखने को मिली। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स लगभग 350 अंक लुढ़ककर 76,700 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 100 अंक से अधिक की गिरावट के साथ 23,300 के आसपास ट्रेड कर रहा है।

Advertisment

सेंसेक्स और निफ्टी के शेयरों का हाल

share market | today share market news : सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में गिरावट दर्ज की गई। टेक्नोलॉजी सेक्टर की दिग्गज कंपनियां जैसे HCL, टेक महिंद्रा और इंफोसिस के शेयर 2.5% तक नीचे कारोबार कर रहे हैं। दूसरी ओर, ICICI बैंक, भारती एयरटेल और NTPC जैसे शेयरों में 1.3% तक की तेजी देखी गई।

निफ्टी के 50 शेयरों में से 36 में गिरावट है। NSE के सेक्टोरल इंडेक्स में सबसे ज्यादा नुकसान IT सेक्टर को हुआ, जो 2.13% टूटा। इसके अलावा, ऑटो, मेटल और FMCG सेक्टर में भी 1% तक की कमी आई।

Advertisment

ग्लोबल मार्केट और निवेशकों की गतिविधियां

ग्लोबल मार्केट में भी मिश्रित रुझान दिखा। 16 अप्रैल को अमेरिकी बाजारों में गिरावट रही। डाउ जोन्स 1.73% (699 अंक), नैस्डेक 3.07% (516 अंक) और S&P 500 2.24% (121 अंक) नीचे बंद हुए।

एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.86% (291 अंक) चढ़कर 34,212 पर कारोबार कर रहा है। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.63% (15 अंक) ऊपर 2,463 पर है। चीन का शंघाई कंपोजिट 0.21% की बढ़त के साथ 3,283 पर और हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग 1.48% की तेजी के साथ 21,369 पर ट्रेड कर रहा है।

Advertisment

16 अप्रैल को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने भारतीय बाजार में 3,936.42 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 2,512.77 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

अमेरिका-चीन टैरिफ विवाद का असर

अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ युद्ध तेज हो गया है। 16 अप्रैल को अमेरिका ने चीनी सामानों पर 100% अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा की, जिसके बाद कुल टैरिफ 245% हो गया। यह कदम चीन द्वारा 11 अप्रैल को अमेरिकी सामानों पर 125% टैरिफ लगाने के जवाब में उठाया गया। चीन ने पहले कहा था कि वह अमेरिका के अतिरिक्त टैरिफ का जवाब नहीं देगा, लेकिन इस विवाद का असर ग्लोबल मार्केट पर दिख रहा है।

Advertisment

कल थी बाजार में तेजी

16 अप्रैल को शेयर बाजार में शुरुआती गिरावट के बाद रिकवरी देखी गई थी। सेंसेक्स 309 अंक चढ़कर 77,044 पर बंद हुआ, जो दिन के निचले स्तर से 500 अंक की रिकवरी थी। निफ्टी भी 109 अंक की तेजी के साथ 23,437 पर बंद हुआ, जिसमें दिन के निचले स्तर से 164 अंक की वापसी हुई।

सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में तेजी रही। इंडसइंड बैंक में 6.78%, एक्सिस बैंक में 3.95% और अडाणी पोर्ट्स में 1.81% की बढ़त दर्ज की गई। वहीं, मारुति, इंफोसिस और टाटा मोटर्स जैसे शेयर 1.5% तक नीचे रहे।

निफ्टी के 50 में से 33 शेयरों में तेजी थी। NSE के सेक्टोरल इंडेक्स में सरकारी बैंक 2.37%, मीडिया 1.88%, प्राइवेट बैंक 1.74%, ऑयल एंड गैस 1.33% और फाइनेंशियल सर्विसेज 0.91% ऊपर बंद हुए।

भारतीय शेयर बाजार में आज गिरावट का माहौल है, जिसमें IT सेक्टर सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ। ग्लोबल मार्केट में मिश्रित रुझान और अमेरिका-चीन टैरिफ विवाद का असर भी बाजार पर पड़ रहा है। निवेशकों को सतर्कता बरतने और बाजार के रुझानों पर नजर रखने की सलाह दी जा रही है।

today share market news share market
Advertisment
Advertisment