/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/03/7MFmJdSHyTFtIkOkCSZC.jpg)
alia bhatt vacation photos: (instagram )
मुंबई, वाईबीएन नेटवर्क।
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट आए-दिन सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं। इनकी बेटी राहा हो या पति रणबीर कपूर इन सभी पर फैंस प्यार लुटाना नहीं छोड़ते हैं। सोशल मीडिया पर भी इनकी काफी अच्छी फैन- फॉलोइंग है। यहां तक की बेबी राहा के भी हर छोटे-छोटे मूव्स पेपरराजी कैप्चर करना नहीं भूलते हैं। वहीं, एक्ट्रेस भी अपने चाहने वालों के लिए ऑफिशीयल इंस्टाग्राम अकाउंट पर हमेशा पोस्ट शेयर करती हैं और लोगों का प्यार पाती हैं। वहीं, हाल ही में आलिया भट्ट ने बेबी राहा और पति रणबीर कपूर के साथ वेकेशन की फोटोज शेयर की है, जिस पर फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
आलिया भट्ट ने की फोटोज शेयर
एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपने सोशल मीडिया पर न्यू ईयर की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें सब काफी ज्यादा खुश और खूबसूरत नजर आ रहे हैं। बता दें, आलिया भट्ट नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए अपने परिवार के साथ थाईलैंड गई थीं। जहां उन्होंने अपने लोगों के साथ काफी ज्यादा मजा किया है। इसकी तस्वीर उन्होंने 2 जनवरी को सोशल मीडिया पर अपलोड की है। साथ ही कैप्शन में लिखा कि- "2025 वह साल होगा जब प्यार सबसे आगे होगा और बाकी सब उसके पीछे चलेगा। सभी को नया साल मुबारक हो।"
यह भी पढ़ें: Jinping को बुलाया दोस्त को ठुकराया, Trump का न्योता PM Modi नहीं आया
इस तस्वरी में सबसे पहले आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और राहा हैं, जिसमें उन तीनों के बीच का प्यार नजर आ रहा है। साथ ही रणबीर-आलिया को किस भी करते दिखाई दे रहे हैं। दूसरी पिक्चर में बेबी राहा और उनकी मम्मी आसमान को देखते दिखाई दे रहे हैं। तीसरी वीडियो है जिसमें आलिया आसमान के नीचे साइकिल चलाते नजर आ रहे हैं। बाकी की फोटोज में आलिया भट्ट अपने परिवार के और लोगों के साथ मजे करते दिख रही हैं, जिसमें उनके साथ शाहीन भट्ट, सोनी राजदान, नीतू कपूर और अयान मुखर्जी दिखाई दे रहे हैं।