Advertisment

Cinema के साथ Real Estate के ‘सुपरस्टार’ भी हैं बिग बी! जानिए कहां-कहां किया है कितने का निवेश?

अमिताभ बच्चन सिर्फ फिल्मों में ही नहीं, रियल एस्टेट में भी किंग हैं। बेटे अभिषेक के साथ मिलकर उन्होंने मुंबई, अयोध्या और विदेशों में 100 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी खरीदी हुई है। जानिए कहां-कहां है उनका निवेश?

author-image
Vibhoo Mishra
schschgk
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, वाईबीएन नेटवर्क।

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन सिर्फ फिल्मों के ही नहीं बल्कि रियल एस्टेट की दुनिया के भी किंग हैं! सुपरस्टार बेटे अभिषेक बच्चन के साथ मिलकर उन्होंने 100 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है। मुंबई से लेकर अयोध्या और दुबई तक, बच्चन परिवार की करोड़ों की प्रॉपर्टी किसी भी रियल एस्टेट टाइकून को टक्कर दे सकती है। 

अब सवाल ये है कि बच्चन परिवार ने कहां-कहां करोड़ों खर्च किए हैं? कौन-सी प्रॉपर्टी सबसे ज्यादा कीमती है? आइए जानते हैं ‘बिग बी’ के दमदार रियल एस्टेट पोर्टफोलियो के बारे में।

मुंबई में अमिताभ और अभिषेक का महाइन्वेस्टमेंट

Advertisment

मुलुंड – 10 अपार्टमेंट्स

अमिताभ और अभिषेक ने ओबेरॉय एटर्निया प्रोजेक्ट में 10 लग्जरी अपार्टमेंट्स खरीदे हैं। इनकी 
टोटल कीमत ₹24.95 करोड़ रुपये हैं। अभिषेक ने यहाँ 14.77 करोड़ में 6 अपार्टमेंट्स खरीदे हैं। जबकि अमिताभ बच्चन ने 4 अपार्टमेंट्स ने खरीदे हैं, जिनकी कुल कीमत 10.18 करोड़ रुपये है।

यह भी पढ़ें: Abhishek की ‘बी हैप्पी’ पर बोले Amitabh Bachchan- 'इससे बड़े गर्व की बात कुछ नहीं'

Advertisment

बोरीवली – लग्जरी अपार्टमेंट्स में इन्वेस्टमेंट

अभिषेक बच्चन ने ओबेरॉय स्काई सिटी प्रोजेक्ट में 6 हाई-एंड अपार्टमेंट्स खरीद रखे हैं, जिनकी कुल कीमत 15.42 करोड़ है। 

अंधेरी – 3 मंजिला ऑफिस स्पेस

Advertisment

अमिताभ बच्चन ने 60 करोड़ रुपये में अंधेरी वेस्ट में एक तीन मंजिला ऑफिस खरीदा है। 

अयोध्या में बिग बी बनाएंगे ‘महलनुमा’ घर

अयोध्या में 10,000 स्क्वायर फीट जमीन खरीदी है। जिसकी कीमत 14.5 करोड़ है। बताया जा रहा है कि अमिताभ यहां एक आलीशान बंगला बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं।

विदेशों में भी करोड़ों की प्रॉपर्टी

दुबई – लग्जरी विला

पेरिस – हाई-एंड अपार्टमेंट (यह अपार्टमेंट जया बच्चन ने अमिताभ को गिफ्ट किया था)

बिग बी के सबसे कीमती बंगले

जुहू में ‘जलसा’ – 100 करोड़ का आलीशान आशियाना। अमिताभ बच्चन का सबसे मशहूर बंगला ‘जलसा’ मुंबई के जुहू में स्थित है और इसकी कीमत 100 करोड़ से अधिक है।

प्रतीक्षा – पहला बंगला, जो अब इन्वेस्टमेंट प्रॉपर्टी है। अमिताभ का पहला बंगला ‘प्रतीक्षा’ आज एक कीमती रियल एस्टेट एसेट बन चुका है।

यह भी पढ़ें:"पापा कॉपी करते हैं..." Bipasha Basu ने शेयर किया पति करण और बेटी देवी का क्यूट वीडियो

दिल्ली और पुणे में भी प्रॉपर्टी

अमिताभ के पास दिल्ली और पुणे में भी कई लग्जरी इन्वेस्टमेंट्स हैं।

रियल एस्टेट में अमिताभ और अभिषेक की स्ट्रैटेजी

अमिताभ और अभिषेक दोनों प्रॉपर्टी इन्वेस्टमेंट को बिजनेस की तरह मैनेज करते हैं। उन्होंने कॉर्पोरेट ऑफिस स्पेस खरीदे हैं, जिन्हें महंगे किराए पर दिया जाता है। दोनों प्रीमियम प्रोजेक्ट्स में निवेश करते हैं, जिनकी कीमत समय के साथ बढ़ती जाती है।

रियल एस्टेट में इन्वेस्टमेंट का कारण 

मल्टीपल सोर्स ऑफ इनकम – किराए से करोड़ों की कमाई।

सिक्योर इन्वेस्टमेंट – प्रॉपर्टी में पैसा लगाना शेयर मार्केट से ज्यादा सुरक्षित होता है।

लग्जरी स्टेटमेंट – बच्चन परिवार के रुतबे के लिए प्रॉपर्टी पोर्टफोलियो जरूरी है।



Advertisment
Advertisment