/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/17/BXdH9a0EVo42NvEeWviA.jpg)
Emergency Movie Review
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।
कंगना रनौत की इमरजेंसी फिल्म 17 जनवरी यानी आज रिलीज हो गई है। फिल्म में कंगना प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही है। इमरजेंसी का डायरेक्शन भी कंगना रनौत ने किया है। कंगना रनौत के अलावा फिल्म में श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर, मिलिंद सोमन और अनुपम खेर लीड रोल में हैं। इमरजेंसी की कहानी इंदिरा गांधी के बचपन से शुरू होती है।
फिल्म में इंदिरा गांधी के जीवन की सभी जरूरी घटनाओं को दिखाया गया है। इमरजेंसी सिर्फ 1975 के भारत के काले अध्याय 'आपातकाल' की कहानी नहीं है, ये इसके अलावा भी बहुत कुछ हैं। फिल्म तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बचपन से लेकर उनके सख्त शासन तक सबकुछ दर्शाती है। फिल्म में बांग्लादेश स्वतंत्रता युद्ध, ऑपरेशन ब्लू स्टार, खालिस्तानी आंदोलन और इंदिरा गांधी की हत्या जैसी ऐतिहासिक घटनाओं का जिक्र भी किया गया है।
फिल्म का डायरेक्शन
फिल्म का डायरेक्शन कंगना रनौत ने खुद किया है। उनके काम को निश्चित तौर पर इंप्रेसीव की श्रेणी में रखा जाएगा। फिल्म के हर फ्रेम में 1970 के दशक की के भारत की झलक साफ दिखती है। कंगना ने कहानी को निष्पक्ष रखने की पूरी कोशिश की है और ज्यादातर वक्त वो कामयाब भी रहती है। फिल्म थोड़ी-सी लंबी महसूस होती है, किसी-किसी जगह पर फिल्म की रफ्तार को थोड़ा-सा बढ़ाया जा सकता था। इसका थोड़ा छोटा होने इसे और प्रभावशाली बनाता। डायरेक्शन के अलावा फिल्म की सिनेमेटोग्राफी भी कमाल की है। जो 70 के दशक को जीवंत करने में पूरी तरह सफल रही है। इसमें बेहतरीन सिनेमेटोग्राफी और ऐतिहासिक घटनाओं की सटीक प्रस्तुति देखने को मिलेगी।
एक्टिंग में दिखा दम
कंगना रनौत ने इंदिरा गांधी के किरदार में जान डाल दी है। उनका लुक, हावभाव और संवाद सबकुछ बेहतरीन है। विषाक नायर से लेकर अनुपम खेर तक सभी एक्टर्स का काम अच्छा है। कोई भी कास्टिंग गलत नहीं महसूस होती है।
SGPC ने फिल्म पर बैन की मांग की
SGPC ने ऐलान किया है कि यदि पंजाब में कंगना की फिल्म 'इमरजेंसी' रिलीज हुई, तो वे सिनेमाघरों के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे। इसी के चलते फिल्म के कई शोज को केन्सल तक करना पद हैं। अब तक 80 शोज केन्सल होने की खबर है।