/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/04/whatsapp-image.jpeg)
मोटापे का उड़ा मजाक
बॉलीवुड में फिट रहने का क्या महत्व है इसका अंदाजा तो हम बॉलीवुड स्टार्स की फिटनेस को देखकर लगा ही सकते है। मगर आज हम आपको ऐसी अभिनेत्री के बारे में बताएंगे, जो ना सिर्फ अपने मोटापे और वजन को लेकर ट्रोल हुई पर साथ ही उन्हें मनहूस का टैग तक दे दिया गया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/04/untitled-design-1.jpg)
छोटी उम्र में देखा एक्ट्रेस बनने का सपना
विद्या बालन का नाम आज देश की सबसे सफल अदाकाराओं में शामिल है। विद्या ने बहुत कम उम्र में ही एक्ट्रेस बनने का सपना देख लिया था। वो बचपन से एक्टिंग के ख्वाब देखते हुए ही बड़ी हुई है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/04/untitled-design-2.jpg)
जूनियर माधुरी बनना चाहती थी विद्या
विद्या बालन का जन्म मुंबई के चेंबूर में हुआ था और वो बचपन से ही माधुरी दीक्षित की बहुत बड़ी फैन थी। यही कारण था की विद्या हमेशा से जूनियर माधुरी बनने की इच्छा रखती थी।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/04/untitled-design-5.jpg)
टीवी से हुई करियर की शुरुआत
विद्या बालन ने हीरोइन बनने के अपने सफर की शुरुआत एकता कपूर के टीवी सीरियल 'हम पांच' से की थी। इसके बाद उन्होनें तमिल और मलयालम फिल्मों में भी ट्राय किया लेकिन वो इस मामले में असफल ही साबित हुई।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/04/untitled-design-6.jpg)
फिल्म हुई केंसल
विद्या बालन को स्ट्रगल के दौरान मोहनलाल की फिल्म "चक्रम' ऑफर हुई थी। बाद में डायरेक्टर और मोहनलाल के बीच मतभेद के चलते ये मूवी कभी नहीं बन सकी।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/04/untitled-design-3.jpg)
विद्या के सिर फूटा ठीकरा
मोहनलाल के साथ फिल्म केंसल हो जाने के बाद ही विद्या को मनहूस का टैग दे दिया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स और फिल्म इंडस्ट्री हर जगह उन्हें मनहूस ही कहा जाने लगा था। इतना ही नहीं इसी घटना के बाद विद्या के हाथ से एक साथ 12 फिल्में फिसल गई थी।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/04/untitled-design-4.jpg)
मोटापे को लेकर भी उड़ा मजाक
विद्या को उनके ज्यादा वजन के चलते भी बहुत ज्यादा ट्रोल और मजाक का सामना करना पड़ा। कई लोगों ने उनसे ये सवाल तक कर दिया की क्या वह हीरोइन लगती भी है।