Advertisment

5वें दिन ‘Sky Force’ का कैसा रहा हाल? कितने छापे नोट

स्काई फोर्स रिलीज होने से पहले ही इसकी एडवांस बुकिंग देखकर ऐसा लग रहा था कि ये बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी। वहीं, फिल्म ने पहले, दूसरे और तीसरे दिन काफी अच्छी कमाई की थी

author-image
Ojaswi Tripathi
SKY FORCE

Photograph: (google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क

एक्टर अक्षय कुमार अपनी फिल्म स्काई फोर्स के चलते चर्चा में बने हुए हैं। एक्टर की फिल्म 24 जनवरी 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थीं। फिल्म रिलीज होने से पहले ही इसकी एडवांस बुकिंग देखकर ऐसा लग रहा था कि ये बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी। वहीं, फिल्म ने पहले, दूसरे और तीसरे दिन काफी अच्छी कमाई की थी, जिसके बाद ऐसा लग रहा था कि अक्षय कुमार की ये मूवी हिट होने वाली है।

फिल्म की कमाई में आई भारी गिरावट

बता दें, अक्षय कुमार की 160 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म अभी तक 100 करोड़ के क्लब में भी शामिल नहीं हो पाई है। फिल्म में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक स्काई फोर्स ने रिलीज के 5वें दिन महज 5.75 करोड़ की कमाई की है, जो चौथे दिन के मुकाबले काफी कम हैं।

अब तक किया कितना कलेक्शन

एक्टर की इस फिल्म ने पहले दिन 12.25 करोड़ रुपये और दूसरे दिन 21.50 करोड़ की कमाई की हैजिसे 75% की बढ़ोतरी की हैं। वहीं, गणतंत्र दिवस की बात करें तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 28 करोड़ का बिजनेस किया था। वहीं अब तक की कमाई 100 करोड़ तक भी नहीं पहुंची है। मूवी अब तक 75 करोड़ ही कमा पाई है। अक्षय कुमार के फैंस उनकी इस फिल्म के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड लग रहे थें लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि उन्हें स्काई फोर्स ने ज्यादा एंटरटेन नहीं किया है।

यह भी पढ़ें: क्या गणतंत्र दिवस का ‘Sky Force’ पर चला जादू? जानें टोटल कलेक्शन

Advertisment

बताया जा रहा है कि स्काई फोर्स ने पांचवें दिन सिर्फ 5.75 करोड़ की कमाई की। वहीं बीते मंगलवार को मूवी की कुल हिंदी ऑक्यूपेंसी 11.81% रही। सुबह के शो 6.53%दोपहर के शो 10.87%शाम के शो 12.38% और रात के शो 17.44% रहे। चौथे दिन के मुकाबले पांचवें दिन की कमाई में काफी गिरावट देखने को मिली। चौथे दिन मूवी ने 7 करोड़ की कमाई की थी।

Advertisment
Advertisment