/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/03/I6pqr33K10Uyx1pLIMR7.jpg)
Hrithik Roshan
मुंबई, वाईबीएन नेटवर्क।
बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। इनकी हर फिल्म लोगों के दिलों में अपना घर बना लेती है। ऋतिक रोशन इस साल 10 जनवरी को अपना 51 वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं। यह दिन ऋतिक के लिए बेहद खास होने वाला है, क्योंकि इस दिन उनकी एक ऐसी फिल्म री-रिलीज होने जा रही है, जिसने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया था। साथ ही फिल्म ने उन्हें 92 अवॉर्ड्स भी जिताए थे।
री- रिलीज होगी ऋतिक रोशन की फिल्म
ऋतिक रोशन की फिल्म "कहो न प्यार है" (Kaho na pyaar hai) 25 साल बाद एक बार फिर हमें सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी। यह फिल्म साल 2000 में 14 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। फिल्म इतनी ज्यादा हिट हुई थी कि ऋतिक रोशन रातों-रात स्टार बन गए थे। फिल्म इंडस्ट्री में अपने 25 साल पूरे होने पर एक्टर ने अपने फैंस को यह तोहफा दिया है। इस खबर को सुनकर उनके चाहने वाले काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं।
राकेश रोशन ने किया था निर्देशन
फिल्म "कहो न प्यार है" (Kaho naa pyaar hai) को 25 साल पूरे होने जा रहे हैं। बता दें, फिल्म का निर्देशन खुद ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन ने किया था। यह उनके लिए भी काफी अलग अनुभव था। अब इसको फिर से रिलीज करने की तैयारी हो रही है। फिल्म को देखने में लोगों को परेशानी न आए, इसलिए राकेश रोशन ने प्रिंट को फिर से तैयार किया है। वहीं, कुछ समय पहले ही राकेश रोशन ने सुपरहिट फिल्म 'करण अर्जुन' (Karan-Arjun) को री- रिलीज किया था। उसी तरह वह एक बार फिर कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं।
इस फिल्म में एक्टर ऋतिक रोशन के साथ एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने भी डेब्यू किया था। साथ ही अनुपम खेर, सतीश शाह, फरीदा जलाल, दलीप ताहिल, मोहनीश बहल, आशीष विद्यार्थी और तनाज ईरानी जैसे कलाकार भी मौजूद थे।