Advertisment

सनी देओल की ‘JAAT’ की रिलीज डेट आउट, बॉक्स ऑफिस पर काटेगी गद्दर

सनी देओल इस वक्त अपनी नई फिल्म के चलते काफी लाइमलाइट बटोरते नजर आ रहे हैं, जिसका टीजर अभी हाल ही में रिलीज किया गया था। बता दें, सनी की अपकमिंग फिल्म का नाम ‘जाट’ है।

author-image
Ojaswi Tripathi
.

Photograph: (instagram)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल हमेशा ही अपने एक्शन के चलते लोगों में छाए रहते हैं। एक्टर की फिल्में हो या उनका जबरदस्त अंदाज फैंस उनकी तराफों के पुल बांधते हमेशा दिखाई देते हैं। वहीं, सनी देओल इस वक्त अपनी नई फिल्म के चलते काफी लाइमलाइट बटोरते नजर आ रहे हैं, जिसका टीजर अभी हाल ही में रिलीज किया गया था। बता दें, सनी की अपकमिंग फिल्म का नाम जाट है। एक्टर की इस फिल्म की रिलीज के लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड देखे जा रहे हैं। वहीं अब उनकी ये बेताबी अब खत्म होते देखी जा रही हैं।

 इस दिन होगी फिल्म रिलीज

 बता दें, सनी देओल ने अपनी फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस कर दी हैं, जिसे सुन फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। बता दें, एक्टर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी अपकमिंग फिल्म की तारीख का ऐलान किया है। इनकी ये फिल्म 10 जनवरी 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगा। बता दें, सनी देओल की ये फिल्म हिन्दी, तेलुगु और तमिल भाषा में देखने को मिलेगी। एक्टर के चाहने वाले इस बात से काफी उत्साहित लग रहे हैं। सनी देओल के इस पोस्ट पर फैंस जमकर प्यार बरसाते देखे जा रहे हैं और लाइक कमेंट कर एक्टर को बधाईयां दी हैं।

यह भी पढ़ें: क्या आर माधवन की फिल्म के कॉनसेप्ट ने किया Hisaab Barabar? पढ़ें रिव्यू

 फिल्म में दिखेगा धमाकेदार एक्शन

 सनी देओल की आने वाली इस फिल्म जाट की कहानी को पांच लेखकों की टीम ने तैयार किया है, जिसमें एम विवेक आनंद, निम्मगड्डा श्रीकांत, श्रीनिवास गविरेड्डी, मयूख आदित्य और कृष्णा हरि का नाम शामिल है। वहीं, जाट का संपादन नवीन नूली ने किया है। फिल्म में धमाकेदार एक्शन सीक्वेंस हैं, जिसे देश के चार टॉप स्टंट कोरियोग्राफर्स ने तैयार किया है। स्टंट को राम-लक्ष्मण, वी वेंकट, पीटर हेन और अनल अरासु ने कोरियोग्राफ किया है।

Advertisment

 यह भी पढ़ें: क्या ओपनिंग डे पर Sky Force का चलेगा जादू? इतनी करेगी कमाई

Advertisment
Advertisment