/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/09/X9DOUIsNcKSC6JDfrdK0.jpg)
Photograph: (google)
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/21/bareilly-ad-2025-07-21-19-51-55.jpg)
बॉलीवुड में लगातार फिल्म के री-रिलीज का सिलसिला बढ़ता जा रहा हैं। वहीं, 7 फरवरी 2025 को एक ऐसी फिल्म री-रिलीज हुई हैं, जिसके लिये दर्शक काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं। बता दें, साल 2016 में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ को दुबारा थिएटर में रिलीज किया गया है, जिसे देखने के लिये लोगों की लंबी लाइन लगी हुई हैं। फिल्म ने री-रिलीज के पहले दिन ही लोगों पर अपना जादू चला दिया है। ऐसा बताया जा रहा है कि ‘सनम तेरी कसम’ ने पहले का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
फिल्म ने री-रिलीज पर काटा बवाल
इस फिल्म में हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आई थीं। फिल्म की कहानी को थोड़ा अलग हट कर लोगों के सामने प्रेजेंट किया गया था, जिससे ये फिल्म आज भी हर किसी को उतनी ही पसंद आती हैं, जितनी 9 साल पहले आई थीं। अब ‘सनम तेरी कसम’ ने 9 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़कर बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। बता दें, 2016 में ओपनिंग डे पर इस फिल्म ने 1.50 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं, ओवरऑल कलेक्शन 9 करोड़ का था। उस वक्त फिल्म थिएटर में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थीं। लेकिन जब सनम तेरी कसम को ओटीटी पर स्ट्रीम किया गया तब इसने तहलका मचा दिया था। फिल्म को ओटीटी पर लोगों का इतना प्यार मिला की इसे फिर से सिनेमाघरों में रि-रीलिज किया गया है।
यह भी पढ़ें: Bada Naam Karenge: मसाला-एंटरटेनमेंट से भरपूर है ये सीरीज, पढ़ें Review
फिल्म ने की जबरदस्त कमाई
‘सनम तेरी कसम’ को लेकर हर्षवर्धन राणे ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने रि-रीलिज के पहले दिन का कलेक्शन बताया है। बता दें, फिल्म ने 7 फरवरी को इंडिया में 5.14 करोड़ रुपए कलेक्शन कर लिया हैं, जोकि पहले के मुकाबले काफी ज्यादा है। इस फिल्म ने खुदी का रिकॉर्ड तोड़कर तगड़ी कमाई कर ली हैं। ऐसे में ये अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में फिल्म और भी ज्यादा का कलेक्शन कर सकती हैं और इस मूवी को वीकेंड का फायदा भी हो सकता है।