Advertisment

‘तनु वेड्स मनु-3’ की शूटिंग हुई स्टार्ट, Kangana ने शेयर की पहली पिक्चर

'तनु वेड्स मनु' के तीसरे पार्ट का काफी बेसब्री से इंतजार हो रहा था। वहीं, अब दर्शकों की ये बेताबी जल्द ही खत्म होने वाली हैं। क्योंकि 'तनु वेड्स मनु' के तीसरे पार्ट की शूटिंग एक्टर्स ने शुरू कर दी है। इस खबर से हर कोई काफी खुश नजर आ रहा है।

author-image
Ojaswi Tripathi
.

Photograph: (google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क

कंगना रनौत और आर माधवन के बीच की कैमिस्ट्री हर किसी को पसंद है। इनकी 2011 में आई फिल्म तनु वेड्स मनु ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था, जिसके बाद इस फिल्म के सेकेंड पार्ट को 2015 में रिलीज किया गया था। फिल्म के दोनों की पार्ट ने हर किसी को इतना एंटरटेन किया कि लोगों को अब तनु वेड्स मनु के तीसरे पार्ट का काफी बेसब्री से इंतजार हो रहा था। वहीं, अब दर्शकों की ये बेताबी जल्द ही खत्म होने वाली हैं। क्योंकि तनु वेड्स मनु के तीसरे पार्ट की शूटिंग एक्टर्स ने शुरू कर दी है। इस खबर से हर कोई काफी खुश नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें: क्या आर माधवन की फिल्म के कॉनसेप्ट ने किया Hisaab Barabar? पढ़ें रिव्यू

कंगना की पोस्ट ने लोगों को किया खुश

एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म की पहली झलक फैंस के साथ शेयर की हैं। उन्होंने नयी फिल्म की ‘क्लैपरबोर्ड’ की स्टोरी इंस्टाग्राम पर अपलोड की हैं, जिस पर लोग जमकर रिएक्ट करते देखे जा रहे हैं। कंगना रनौत ने फोटो शेयर कर पोस्ट में लिखाफिल्म सेट पर होने से ज्यादा आनंददायक कुछ नहीं है।’’ एक्ट्रेस की इस पोस्ट को देखकर हर कोई काफी उत्साहित नजर आ रहा है। साथ ही उनकी अपकमिंग फिल्म का इंतजार करते देखा जा रहा है। तनु वेड्स मनु के दोनों ही पार्ट में लोग एक मिनट भी बोर नहीं हुए थें और फिल्म के स्टारकास्ट ने अपने दर्शकों को निराश नहीं किया है। अब उम्मीद यही लगाई जा रही हैं कि इस फिल्म का तीसरा पार्ट भी एंटरटेनमेंट का ट्रिपल डोज लेकर आए।

 'तनु वेड्स मनु' का कौन करेगा निर्देशन?

Advertisment

एक्टर्स की आने वाली इस फिल्म का निर्देशन विजय करेंगे और इसका निर्माण ‘ट्राइडेंट आर्ट्स’ के आर रविन्द्रन द्वारा किया जाएगा। कंगना की फिल्मों की बात करें तो एक्ट्रेस की हाल ही में फिल्म ‘इमरजेंसी’ 17 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है। इस फिल्म में एक्ट्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है।

Advertisment
Advertisment