/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/05/T6KiP0pH6USamlpMc8nc.jpg)
akshay kumar Photograph: (google)
Sky Force Trailer: अक्षय कुमार अपने स्टंट के लिए जाने जाते हैं। खिलाड़ी अपनी हर फिल्म में ऑडियंस के लिए कुछ अलग करने की कोशिश करते हैं। वहीं, एक्टर की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'स्काई फोर्स' (Sky Force)का फैंस को काफी बेसब्री से इंतजार था, जिसका ट्रेलर रविवार 5 जनवरी को मुंबई में एक ग्रैंड इवेंट में लॉन्च किया गया। इस फिल्म में अक्षय कुमार पायलट की भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं। 'स्काई फोर्स' (Sky Force) के ट्रेलर से यह अनुमान लगाता जा रहा है कि ये 1965 के भारत-पाकिस्तान वायु युद्ध पर आधारित फिल्म है।
यह भी पढ़ें: 'Puspha-2' के आगे झुकेगा दंगल? 31वें दिन की कमाई ने मारी बाजी
सारा अली खान लीड रोल में आएंगी नजर
अक्षय कुमार की यह मोस्ट अवेटेड फिल्म 'स्काई फोर्स' (Sky Force)का ट्रेलर 2 मिनट 48 सेकेंड का है। इस फिल्म में हमें एक्टर वीर पहाड़िया, एक्ट्रेस सारा अली खान के अलावा निम्रत कौर और शरद केलकर का अहम रोल देखने को मिलेगा। फिल्म में सारा अली खान वीर पहाड़िया की प्रेमिका की भूमिका निभाते नजर आएंगी। बता दें, यह फिल्म देशभक्ति से भरपूर होने वाली है। ट्रेलर में अक्षय कुमार भारत के पहले हवाई हमले के दौरान पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते दिखाई देते हैं और वह देश को सबक सिखाने में कामयाब होते हैं, लेकिन हमले के दौरान वीर पहाड़िया गायब हो जाते हैं।
फैंस ने ट्रेलर पर की जमकर तारीफ
फिल्म 'स्काई फोर्स' 24 जनवरी, 2025 को गणतंत्र दिवस पर रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म को संदीप केवलानी और अभिषेक कपूर द्वारा निर्देश किया गया है। साथ ही स्काई फोर्स का निर्माण दिनेश विजान, अमर कौशिक और ज्योति देशपांडे ने किया है। अक्षय कुमार ने ट्रेलर को अपने एक्स हैंडल पर अपलोड करके लिखा, 'इस गणतंत्र दिवस पर, एक वीर बलिदान की अनकही कहानी का गवाह बनें - भारत के पहले और सबसे घातक हवाई हमले की कहानी।' ट्रेलर साझा होने के तुरंत बाद फैंस ने फिल्म के लिए खुशी सांझा की है। जहां कुछ लोगों ने खिलाड़ी कुमार के वर्दी वाले लुक की तारीफ की, वहीं कुछ ने इस बारे में बात की कि फिल्म में वीर का प्रदर्शन कितना दिलचस्प है। एक ने कमेंट कर लिखा की, 'लोडिंग में ब्लॉकबस्टर।'