/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/14/nvKp79cNiKYLNxignEPF.jpg)
raj Photograph: (GOOGLE)
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।
गीता बसरा ने किया कम बैक
राज कुंद्र ने अपने ऑफिशीयल इंस्टाग्राम अकाउंट पर 13 जनवरी को लोहड़ी के खास मौके पर तस्वीर साझा की है, जो उनकी आने वाली फिल्म की है। इस पोस्ट में साफ दिखाई दे रहा है कि ये पंजाबी फिल्म का पोस्टर है। इसमें उनकी मूवी की रिलीज डेट भी नजर आ रही है, जोकि 5 सितंबर 2025 है। वहीं, फिल्म का नाम ‘मेहर’ है। यह फिल्म इसलिए भी बेहद खास है क्योंकि गीता बसरा काफी लंबे वक्त के बाद फिल्म इंडस्ट्री में वापस आ रही हैं। ये तो हर कोई जानता है कि गीता बसरा भारतिय क्रिकेटर हरभजन सिंह की पत्नी भी हैं। इन दोनों के बीच का प्यार लोगों से छिपा नहीं है।
यह भी पढ़ें:Dhanashree के सपोर्ट में आईं Urfi Javed, ट्रोलर्स के छूटे पसीने
रिश्तों, प्यार और जीवन की एक कहानी- राज कुंद्रा
फिल्म मेहर में गीता बसरा के होने का खुलासा राज कुंद्र के पोस्ट के जरिए हुआ है, जहां उन्होंने एक्ट्रेस का नाम अपने शेयर किए गए तस्वीर में मैंशन किया है। इस खबर से गीता बसरा और हरभजन सिंह के फैंस काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। राज कुंद्र ने ये पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में कहा कि- “इस लोहड़ी पर, हमें मेहर की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है - रिश्तों, प्यार और जीवन की एक कहानी, जो हमें घेरने वाले आशीर्वाद से प्रेरित है। चूंकि मेहर का मतलब आशीर्वाद होता है, इसलिए हम विनम्रतापूर्वक इस विशेष यात्रा के लिए आपके प्यार और प्रार्थनाओं की कामना करते हैं। वाहे गुरु की मेहर हम सभी के साथ रहे क्योंकि हम इस दिल को छू लेने वाली कहानी को जीवंत करते हैं।”
एक्ट्रेस की फिल्में थी बेहद खास
बता दें, गीता बसरा ने शादी के बाद से फिल्म इंडस्ट्री से काफी लंबा ब्रेक ले लिया था और अब वो 6 साल बाद फिल्मों में कम बैक करने जा रही हैं। एक्ट्रेस ने ‘द ट्रेन’ और ‘दिल दिया है’ जैसी फिल्में करके बॉलीवुड इंडस्ट्री में नाम बनाया है। इनकी ज्यादा फिल्में एक्टर इमरान हासमी के साथ हमें देखने को मिली है क्योंकि उन दोनों की कैमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आती थी। अब देखना ये होगा कि आने वाली पंजाबी फिल्म मेहर में गीता बसरा का रोल लोगों को कितना पसंद आता है।