/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/08/LCF4oiYQMHDM9QkdqpFu.jpg)
Photograph: (google)
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।
7 फरवरी से वेलेंटाइन वीक शुरू हो गया है। इस हफ्ते हर कोई अपने पार्टनर के साथ समय बिताने के लिए कई तरह के प्लान बनाता नजर आ रहा हैं। ऐसे भी कई लोग हैं जो घर में ही इस हफ्ते को सेलिब्रेट करते हैं। अगर आप भी अपने इस खास दिन को पार्टनर के साथ प्राइवेट में स्पेंड करना चाहते हैं और फिल्में देखना चाहते हैं तो इसके लिए आप रवि मोहन की रोमांटिक-कॉमेडी मूवी का मजा ले सकते हैं। बता दें, रवि मोहन की फिल्म थिएटर के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए तैयार हैं, जिसके लिए फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Badass Ravikumar ने पहले दिन मारा तगड़ा हाथ, बटोर लिए इतने करोड़
इस दिन होगी ओटीटी पर फिल्म रिलीज
इस वेलेंटाइन वीक को खास बनाने के लिए एक्टर रवि मोहन की फिल्म 'कधलीका नेरामिलई' को ओटीटी प्लेटफॉर्म के नेटफ्लिक रिलीज किया जा रहा हैं, जोकि सभी लव बर्ड्स के लिए स्पेशल गिफ्ट है। इस बात की खबर नेटफ्लिक्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करके दी हैं। इसमें उन्होंने बताया है कि रवि कुमार की ये फिल्म 11 फरवरी को नेटफ्लिक पर स्ट्रीम किया जाएगा। फिल्म रिलीज का पोस्टर शेयर कर नेटफ्लिक ने कैप्शन में लिखा कि- 'प्यार के लिए समय नहीं है? नियति असहमत है, जल्द ही नेटफ्लिक्स पर 11 फरवरी को तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में आ रही कधालिका नेरामिलई देखें!' इस फिल्म में आपको रोमांस और कॉमेडी का डबल डोज देखने को मिलेगा।
घर में पार्टनर के साथ देखें फिल्म
रवि कुमार की इस फिल्म को 14 जनवरी 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया था, जहां पर 'कधलीका नेरामिलई' को लोगों का उतना प्यार नहीं मिल पाया, जिसकी उम्मीद जताई जा रही थीं। थिएटर में मुंह के बल गिरने के बाद अब इस फिल्म को ओटीटी के नेटफ्लिक पर रिलीज किया जा रहा हैं, जिसका आनंद आप घर बैठै ही अपने पार्टनर या फैमिली के साथ उठा सकते हैं। अब देखना ये होगा कि ओटीटी पर दर्शकों का इस फिल्म को कितना प्यार मिलता हैं।