/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/10/radhika-yadav-2025-07-10-20-31-12.jpg)
Photograph: (Google)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्कः टेनिस खिलाड़ी रधिका यादव की हत्या के मामले में एक नई कहानी सामने आ रही है। पुलिस की एफआईआर कहती है कि उसके पिता ने पीछे से राधिका को उस वक्त गोलियां मारीं जब वो किचन में थी। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट कहती है कि राधिका के सीने से चार गोलियां निकलीं।
डा. दीपक माथुर बोले- पोस्टमार्टम में सीने पर मिले निशान
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक सरकारी अस्पताल के बोर्ड मेंबर और सर्जन डा. दीपक माथुर ने बताया कि राधिका के पोस्टमार्टम के दौरान उसके सीने से 4 गोलियां निकलीं। उनका कहना है कि इस बात से लगता है कि उसे सामने सो गोलियां मारी गई थीं। उनका कहना है कि सारी गोलियां निकालकर फारेंसिक जांच के लिए भेज दी गई हैं। डा. माथुर के इस बयान के बाद पुलिस की सारी कहानी परसवालिया निशान लग गए हैं। पुलिस की एफआईआर के मुताबिक पिता ने खुद कहा था कि उसने राधिका को पीछे से गोलियां मारी थीं।
पुलिस के मुताबिक- पिता ने पीछे से मारी थीं गोलियां
राष्ट्रीय स्तर की टेनिस खिलाड़ी 25 वर्षीय राधिका यादव की गुरुवार सुबह उनके ही पिता ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस का कहना है कि गांव वालों के तानों से परेशान उनके पिता दीपक यादव ने राधिका से बार-बार अपनी टेनिस अकादमी बंद करने को कहा था। हालांकि, उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया। पिता ने तंग आकर यह वारदात की। हालांकि माना ये भी जा रहा है कि राधिका की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनने की रुचि ने भी उनके पिता को ऐसा करने के लिए मजबूर किया हो सकता है। उनकी मौत के बाद राधिका पर आधारित कारवां नामक एक म्यूजिकल वीडियो भी सामने आया है।
रिपोर्ट्स कहती हैं कि हरियाणा के गुरुग्राम में जूनियर इंटरनेशनल टेनिस प्लेयर राधिका यादव की उसके ही पिता दीपक यादव ने गोली मारकर हत्या कर दी। वो महज 25 साल की थी। दीपक ने पिस्टल से कुल 5 गोलियां चलाईं, जिसमें एक कंधे पर और 3 पीठ में लगीं। वहीं एक फायर मिस हुआ। राधिका बचने के लिए भागी भी लेकिन वो जान बचा पाने में नाकाम रही।
4 bullets to chest, Radhika's autopsy, Autopsy reports of Radhika Yadav, tennis player's chest, Radhika's FIR's