Advertisment

सुखबीर बादल के साले मजीठिया के खिलाफ 40 हजार पेज की चार्जशीट

मजीठिया को आय से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के 59 दिनों के भीतर विजिलेंस ने ये आरोप पत्र तैयार करके कोर्ट में जमा कराया है।

author-image
Shailendra Gautam
क्या CM भगवंत मान ने धार्मिक राजनीति का नया पासा फेंका? 'बेअदबी बिल' पर मचा सियासी तूफान | यंग भारत न्यूज

क्या CM भगवंत मान ने धार्मिक राजनीति का नया पासा फेंका? 'बेअदबी बिल' पर मचा सियासी तूफान | यंग भारत न्यूज Photograph: (Google)

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्कः  पंजाब विजिलेंस ने शुक्रवार को शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ मोहाली की एक अदालत में 40 हजार पन्नों का आरोपपत्र दायर किया। मजीठिया को आय से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के 59 दिनों के भीतर विजिलेंस ने ये आरोप पत्र तैयार करके कोर्ट में जमा कराया है। मजीठिया अकाली सुप्रीमो सुखबीर बादल के साले हैं।

विजिलेंस का दावा- 700 करोड़ की संपत्ति पता चली

चार्जशीट में 700 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति का खुलासा हुआ है। 200 गवाहों के बयान दर्ज किए गए हैं। पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में छापेमारी के दौरान 400 बैंक खातों का ब्यौरा दिया गया है। मामले में कई अकाली दल और भाजपा नेताओं के बयान भी दर्ज किए गए हैं।

विजिलेंस ने 25 जून को मजीठिया को अमृतसर स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया था। वह वर्तमान में पटियाला के पास की नाभा जेल में बंद हैं। मोहाली की अदालत ने 10 दिनों की रोजाना सुनवाई के बाद मजीठिया को जमानत देने से इन्कार कर दिया था। सरकारी वकील फेरी सोफत ने कहा था कि जमानत याचिका दो आधारों पर खारिज की गई- पहला, जांच चल रही है और दूसरा अपराधों की गंभीर प्रकृति। 

मजीठिया के वकील बोले- ये साजिश

हालांकि मजीठिया के वकील ने आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया। उनके वकील ने कहा कि मजीठिया ने राजनीति में आने से पहले सराया इंडस्ट्रीज के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया था। जांच में जिन एंट्रीज का हवाला दिया गया है, वो आयकर रिटर्न से जुड़ी हैं। वकील ने तर्क दिया कि मौजूदा मामले में लगाए गए आरोप पहले के एनडीपीएस मामले के आरोपों से मेल खाते हैं। तब अभियोजन पक्ष ने उस पैसे को ड्रग मनी बताया था। उन्होंने तर्क दिया कि सतर्कता ब्यूरो अब उसी पैसे को आय से अधिक संपत्ति के रूप में दिखा रहा है। 

Advertisment

विजिलेंस ने मजीठिया को 540 करोड़ रुपये से अधिक के ड्रग मनी की लांड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया था। सरकार ने कहा है कि 2021 की एफआईआर की जांच कर रही एसआईटी और विजिलेंस की जांच में ड्रग मनी की लांड्रिंग का खुलासा हुआ है।

विजिलेंस बोली- 540 करोड़ रुपये की हुई लांड्रिंग

आरोप है कि 540 करोड़ रुपये से ज्यादा की ड्रग मनी की कई तरीकों से लॉन्ड्रिंग की गई। मजीठिया की कंपनियों के बैंक खातों में जमा की गई 161 करोड़ रुपये की भारी बेहिसाबी नकदी, विदेशों से 141 करोड़ रुपये का लेन-देन और कंपनी में 236 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि जमा करना शामिल है। सरकार ने कहा है कि मजीठिया ने बिना किसी वैध आय स्रोत के चल और अचल संपत्ति अर्जित की है।

Vikram Jeet Singh Majithia, charge sheet against Majithia, 40 thousand pages charge sheet, Punjab Vigilance

punjab Police Akali Dal Politics
Advertisment
Advertisment