Advertisment

मां-बेटी, वो के Love Triangle में एक हत्या, और बीच में राजा रघुवंशी

पुलिस का कहना है कि प्रेमी युगल ने राजा रघुवंशी की तरह से तेजेश्वर की हत्या की योजना बनाई थी। यानि पत्नी पति के साथ जाएगी और रास्ते में उन पर हमला होगा। पति मारा जाएगा और पत्नी लापता हो जाएगी।

author-image
Shailendra Gautam
Murder

Photograph: (Google)

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्कः मां-बेटी और एक Love Triangle। तेलंगाना में एक ऐसी वारदात सामने आई है जिसने पुलिस को भी हिलाकर रख दिया। खास बात है कि वारदात का इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या से भी गहरा संबंध है। मां और बेटी एक ही शख्स से प्यार करते थे। मां को पता चला तो उसने बेटी की शादी जबरन किसी और से करा दी। बेटी ने शादी तो कर ली लेकिन उससे पहले ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर प्लान बना लिया कि पति की हत्या करके वो प्रेमी के साथ चली जाएगी। हत्या का पैटर्न राजा रघुवंशी की तरह का था। 

मां, बेटी और उनके प्रेमी समेत 8 आरोपी अरेस्ट

पुलिस ने इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें बेटी ऐश्वर्या, उसकी मां सुजाता और उन दोनों का प्रेमी तिरुमल राव, तिरुमल के पिता (एक पूर्व हेड कांस्टेबल जिसने अपने बेटे की मदद की), तीन किराए के हत्यारे नागेश, परशुराम और राजेश के साथ एक पड़ोसी भी शामिल है, जो वारदात वाले दिन ऐश्वर्या और उसके पति के पीछे था। तेजेश्वर का सड़ा हुआ शव 21 जून को आंध्र प्रदेश के नांदयाल जिले के पन्याम में एक खेत में मिला था। इससे तीन दिन पहले तेलंगाना के गडवाल में उसके परिवार ने उसके लापता होने की सूचना दी थी। उसकी बांह पर तेलुगु में 'अम्मा' टैटू के आधार पर ही उसकी पहचान हो पाई।

तेजेश्वर के परिजनों ने उसकी पत्नी पर जताया था शक

परिवार को हत्या में उसकी नवविवाहित पत्नी ऐश्वर्या के शामिल होने का संदेह था। तेजेश्वर के बड़े भाई तेजवर्धन ने कहा कि हमने तेजेश्वर को ऐश्वर्या से शादी न करने की चेतावनी दी थी क्योंकि कहा जाता था कि ऐश्वर्या का एक बैंक मैनेजर के साथ रिश्ता है। लेकिन ऐश्वर्या ने तेजेश्वर को यकीन दिलाया कि वह उससे प्यार करती है। भाई ने कहा कि जब वह लापता हुआ तो मैं उसे देख रहा था। उसने एक आंसू भी नहीं बहाया। उसे कोई दुख नहीं था, इसलिए मैंने पुलिस को अपना संदेह बताया और उन्होंने जांच की। जैसे ही पुलिस ने काम करना शुरू किया, जांच में एक जघन्य अपराध का खुलासा हुआ जिसने एक अनजान युवक की जान ले ली। : Raja Raghuvanshi 

मां-बेटी एक ही शख्स से करती थीं प्यार, मां ने जबरन कराई बेटी की तेजेश्वर से शादी

Advertisment


पुलिस की थ्यौरी कहती है कि ऐश्वर्या की मां सुजाता एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी में काम करती थी। वहां उसकी मुलाकात तिरुमल राव से हुई, जो वहां एक अफसर था। 2016 में दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए। बाद में जब सुजाता छुट्टी पर चली गई तो ऐश्वर्या ने उसकी जगह ले ली। उसको भी तिररुमल राव से प्यार हो गया। हालांकि, तिरुमल की शादी 2019 में हो गई थी लेकिन पुलिस को पता चला कि ऐश्वर्या के लिए वो पत्नी को रास्ते से हटाना चाहता था। उधर, जब सुजाता को पता चला कि उसकी बेटी उसके प्रेमी से जुड़ चुकी है तो उसने उस पर संबंध खत्म करने और तेजेश्वर से शादी करने का दबाव बनाया। ऐश्वर्या ने इनकार कर दिया। सुजाता उसे मनाने में कामयाब रही और तेजेश्वर से मिली। शादी की तारीख तय हुई, लेकिन ऐश्वर्या लापता हो गई। फिर वह वापस लौटी और तेजेश्वर से कहा कि वह इसलिए गायब थी, क्योंकि उसकी मां के पास दहेज देने के लिए पैसे नहीं हैं। उसने कहा कि वह उससे शादी करना चाहती है। तेजेश्वर के परिवार ने उसे ऐसा न करने की सलाह दी, लेकिन वह शादी के लिए राजी हो गया। दोनों की 18 मई को शादी हो गई और एक माह बाद तेजेश्वर की हत्या करा दी गई।

पांच महीने में प्रेमी से 2 हजार बार वीडियो काल पर बात

शादी के बाद भी वह लगातार तिरुमल राव से फोन पर बात करती थी। अपनी शादी के दौरान भी वो उसके संपर्क में थी। उसके कॉल रिकॉर्ड से पता चला है कि फरवरी से जून के बीच उनके बीच 2 हजार से ज्यादा बार फोन पर बात हुई। एसपी टी श्रीनिवास राव ने बताया कि ऐश्वर्या की शादी के बाद भी दोनों घंटों वीडियो कॉल पर बात करते थे। शादी के दिन भी वो कॉल पर थे। पुलिस ने कहा कि तिरुमल ने तेजेश्वर को खत्म करने के लिए हत्यारों को तलाशा। तीन लोगों ने लोन लेने के लिए उससे संपर्क किया था और उसने उनसे कहा था कि अगर वे हत्या का काम पूरा कर लें तो उन्हें लोन मिल जाएगा, साथ में कुछ और पैसे भी।

लैंड सर्वेयर का काम करता था तेजेश्वर, कार में काटा था गला

तेजेश्वर लैंड सर्वेयर का काम करता था। हत्यारे उसे एक भूमि का सर्वेक्षण करने के बहाने कार में ले गए। वह ड्राइवर के बगल वाली सीट पर था। मौका देखकर उन्होंने उसके सिर पर वार किया, उसका गला काटा और बाद में उसके पेट में चाकू घोंप दिया। उन्होंने शव को कार के आगे से पीछे की ओर खींचा और उनके कपड़े खून से सने हुए थे। पुलिस ने कहा कि हत्यारों ने शव को फोन पर तिरुमल राव को दिखाया और फिर उसके निर्देश पर नहर में फेंक दिया। पहले योजना थी कि उसे कुरनूल में एक भूमि के लेआउट में दफनाया जाए, जहां वे सर्वेक्षण करने गए थे। लेकिन वहां कुछ लोगों को देखकर उन्होंने उसे नहर में फेंक दिया। लेकिन उसमें पर्याप्त पानी नहीं था। पुलिस ने तेजेश्वर को ट्रैक करने के लिए सेल फोन सिग्नल का इस्तेमाल किया। 21 जून को शव मिला, तब तक वह सड़ चुका था। उसके हाथ पर तेलुगु में 'अम्मा' टैटू से शिनाख्त हुई।

Advertisment

पति की हत्या के बाद प्रेमी के साथ भागने की तैयारी कर रही थी ऐश्वर्या 

तिरुमल राव और ऐश्वर्या को उम्मीद थी कि तेजेश्वर का शव नहीं मिलेगा और उसे लापता घोषित कर दिया जाएगा। उनके पास भागने की योजना भी थी। राव ने 20 लाख रुपये का लोन लिया था और अपने और ऐश्वर्या के लिए लद्दाख भागने के लिए टिकट बुक किए थे। तेजेश्वर की हत्या के बाद भी ऐश्वर्या अपने ससुराल में ही रही, ताकि किसी को शक न हो। यह योजना काम नहीं आई। जैसे ही तेजेश्वर लापता हुआ, उसके परिवार ने पुलिस से संपर्क किया और ऐश्वर्या और राव पर शक जताया। लेकिन कोई सबूत न होने की वजह से पुलिस उन पर हाथ नहीं डाल सकी।

पति की बाइक पर लगवाया था GPS, हत्या की पांच कोशिशें हुई थीं

पुलिस को यह भी पता चला है कि 23 वर्षीय ऐश्वर्या ने अपने पति की बाइक पर जीपीएस डिवाइस लगवाया था, ताकि वो उसकी हरकतों पर नजर रख सकें। उन्होंने तेजेश्वर की हरकतों पर नजर रखने और उन्हें रिपोर्ट करने के लिए एक पड़ोसी मोहन को भी काम पर रखा था। पुलिस के अनुसार, तेजेश्वर की जान लेने की पांच बार कोशिश की गई और वह सभी बार बच गया, लेकिन किस्मत ने उसका साथ नहीं दिया और वह नहर में गिरकर मर गया। पुलिस का कहना है कि प्रेमी युगल ने राजा रघुवंशी की तरह से तेजेश्वर की हत्या की योजना बनाई थी। यानि पत्नी पति के साथ जाएगी और रास्ते में उन पर हमला होगा। पति मारा जाएगा और पत्नी लापता हो जाएगी। जब तक पुलिस को पता चलेगा तब तक वो अपनी दुनिया कहीं दूर जाकर बसा चुकी होगी। पर ये प्लान चेंज करना पड़ा क्योंकि उनको ये ठीक नहीं लगा। : Raja Raghuvanshi 

Telangana, A Mother-Daughter Love Triangle,Telangana police, A Marriage And A Murder, wife killed husband

Advertisment
Raja Raghuvanshi murder telangana
Advertisment
Advertisment