Advertisment

MP: पिता के गले में फंदा डालकर जान से मारने की कोशिश, नशेड़ी बेटे की खौफनाक करतूत का वीडियो वायरल

मध्य प्रदेश के सागर जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। सागर की बंडा विधानसभा के जमुनिया गांव में एक युवक ने अपने बुजुर्ग पिता की जान लेने की कोशिश की।

author-image
Pratiksha Parashar
son hanged father, sagar news
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

सागर, वाईबीएन नेटवर्क। 

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) के सागर जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। सागर की बंडा विधानसभा के जमुनिया गांव में एक युवक ने अपने बुजुर्ग पिता की जान लेने की कोशिश की। युवक ने बुजुर्ग पिता के गले में फांसी का फंदा लगाकर मारने की कोशिश की है। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसे देख हर कोई हैरान है।

शराब के नशे में लगाया फांसी का फंदा

बंडा  के जमुनिया गांव में रहने वाला संजय लोधी शराबी है। संजय शराब पीकर आये दिन गाली-गलौज करता है। रविवार को भी वह शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा। शराब के नशे में संजय ने घरवालों के साथ गाली-गलौज की। इतना ही नहीं गुस्से में उसे अपने पिता मुन्ना लोधी के गले में रस्सी डालकर फांसी का फंदा लगाया और उन्हें जान से मारने की कोशिश की।

घर वालों ने की रोकने की कोशिश

संजय के घर वालों ने उससे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह लगातार पिता के गले में फंदा लगाने की कोशिश करता रहा। बमुश्किल से घरवालों ने मुन्ना लोधी को संजय के शिकंजे से छुड़ाया और उनकी जान बचाई। संजय की इस करतूत से घर वाले भी डरे हुए हैं। घटना का वीडियो भी सामने आया है। पिता को जबरदस्ती फांसी पर लटकाने की कोशिश का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो पुलिस के पास भी पहुंचा है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Advertisment

जांच में जुटी पुलिस

पीड़ित परिवार ने पुलिस थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि पीड़ित मु्न्ना लोधी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है। कई धाराओं में  केस दर्ज किया गया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश में जुट गई है। 

Crime madhya pradesh news
Advertisment
Advertisment