/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/25/j4yXSh4HoFDnpH6roYc4.jpg)
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) के सागर जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। सागर की बंडा विधानसभा के जमुनिया गांव में एक युवक ने अपने बुजुर्ग पिता की जान लेने की कोशिश की। युवक ने बुजुर्ग पिता के गले में फांसी का फंदा लगाकर मारने की कोशिश की है। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसे देख हर कोई हैरान है।
शराब के नशे में लगाया फांसी का फंदा
बंडा के जमुनिया गांव में रहने वाला संजय लोधी शराबी है। संजय शराब पीकर आये दिन गाली-गलौज करता है। रविवार को भी वह शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा। शराब के नशे में संजय ने घरवालों के साथ गाली-गलौज की। इतना ही नहीं गुस्से में उसे अपने पिता मुन्ना लोधी के गले में रस्सी डालकर फांसी का फंदा लगाया और उन्हें जान से मारने की कोशिश की।
कलयुगी पुत्र: ऐसे बेटे को क्या कहेंगे आप
— Pooja Mantri Rj-02 (@Poojamantri8073) March 24, 2025
सागर/बंडा थाना अंतर्गत ग्राम जमुनिया में तो अलग ही कारनामा सामने आया जो मां बाप अपने बेटे को उंगली पकड़कर चलाना सिखाता हैं लेकिन वहीं उंगली उसकी मौत पर आ पड़े जब बेटा ही अपने सगे बाप को जान से मारने की कोशिश करे तो इन्हें क्या कहा जाय, pic.twitter.com/ch0IqeKVgg
घर वालों ने की रोकने की कोशिश
संजय के घर वालों ने उससे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह लगातार पिता के गले में फंदा लगाने की कोशिश करता रहा। बमुश्किल से घरवालों ने मुन्ना लोधी को संजय के शिकंजे से छुड़ाया और उनकी जान बचाई। संजय की इस करतूत से घर वाले भी डरे हुए हैं। घटना का वीडियो भी सामने आया है। पिता को जबरदस्ती फांसी पर लटकाने की कोशिश का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो पुलिस के पास भी पहुंचा है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जांच में जुटी पुलिस
पीड़ित परिवार ने पुलिस थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि पीड़ित मु्न्ना लोधी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है। कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश में जुट गई है।