Advertisment

kanpur newsशादी समारोह से लौट रहे बाइक सवार किशोर को कार ने टक्कर मारी मौत, एक घायल

कानपुर कमिश्नरेट के ककवन थानाक्षेत्र में रविवार को कस्बे के पास ही एक कार सवार ने शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे एक किशोर की मौत हो गई

author-image
Saras Bajpai
बिलखते लोग

कानपुर के ककवन में युवक की मौत के बाद बिलखते लोगय़ Photograph: (बाईबीएन न्यूज नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर,वाईबीएन संवददाता

Advertisment

कानपुर कमिश्नरेट के ककवन थानाक्षेत्र में रविवार को कस्बे के पास ही एक कार सवार ने शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे एक किशोर की मौत हो गई और दूसरा युवक घायल हो गया। दोनों रिश्ते में चचेरे भाई लगते थे। जिसे अस्पताल में भर्ता कराया गया है।

मामा के यहां वैवाहिक समारोह से लौट रहा था किशोर

Advertisment

ककवन थाना क्षेत्र के अनेई गांव के हर्षित अवस्थी (16) पुत्र स्वप्नेश अपने चचेरे भाई अनुराग के साथ शनिवार को मामा के यहां वैवाहिक समारोह में विरोहन गांव गए थे। रविवार को वह बाइक से घर लौट रहे थे। इस दौरान ककवन–रसूलाबाद मार्ग पर ककवन के नजदीक भारत पेट्रोल पंप के सामने तेज रफ्तार ईको कार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इससे हर्षित व अनुराग बुरी तरह घायल हो गए। राहगीरों ने मामले की पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन–फानन दोनों घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सीय परीक्षण में हर्षित को मृत घोषित कर दिया गयाए जबकि अनुराग का उपचार शुरू कर दिया गया। हादसे की जानकारी पाकर हर्षित के परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं, हादसे के बाद ईको चालक मौके से फरार हो गया। थानेदार धर्मेंद्र गुप्ता ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है, ईको चालक की तलाश कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment

कानपुर देहात में सड़क हादसे मों दो की जान गई

इसी तरह कानपुर के सीमावर्ती कानपुर देहीत में अलग अलग मार्ग दुर्घटना में दो व्यक्तियों की मौत हो गई। पहली घटना रायपुर में और दूसरी भोगनीपुर में हुई।‌ पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं।

Advertisment

रनिया चौकी के रायपुर में हाईवे पर किसी वाहन ने बाइक में टक्कर मार दिया। इससे बाइक सवार हरिहर सिंह (45) की मौत हो गई। वह मूल रूप से कुंदनपुर रनिया का रहने वाला था। कानपुर फजलगंज में किराए के मकान में रहता था। किसी काम से रनिया आ रहा था। दूसरी घटना में भोगनीपुर के पास एचपी पंप के सामने टैंकर ने बाइक में टक्कर मार दिया। बाइक सवार पिपरी भोगनीपुर के

विनोद कुमार (40) की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।‌

Advertisment
Advertisment