Advertisment

kanpur suicide_ फ़ोन पर पत्नी से हुआ विवाद तो मां की साड़ी से फंदा लगाकर दे दी जान

कानपुर के कल्याणपुर मे देर रात युवक ने अपनी पत्नी को फ़ोन किया तो दोनों का फ़ोन पर ही किसी बात को लेकर विवाद हो गया, परिजनों के सो जाने के बाद युवक ने माँ की साड़ी का फंदा बना झूल गया

author-image
Saras Bajpai
पोस्टमार्टम हाउस

पत्नी से विवाद के बाद युवक के फांसी लगाने के बाद पोस्टमार्टम हाउश में मोजूद उसके परिजन। Photograph: (बाईबीएन न्यूज नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता।

कानपुर के कल्याणपुर मे देर रात युवक ने अपनी पत्नी को फ़ोन किया तो दोनों का फ़ोन पर ही किसी बात को लेकर विवाद हो गया, परिजनों के सो जाने के बाद युवक ने माँ की साड़ी का फंदा बना झूल गया, देर रात छोटा भाई ज़ब कमरे मे गया तो घटना की जानकारी हुई। कल्याणपुर थाने का फ़ोर्स मौके पर पहुंचा और घटना की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

छह साल पहले अमेठी में रहने वाली युवती से हुई थी शादी

कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर निवासी अंशु कश्यप प्राइवेट कर्मी है। परिवार में बड़ा भाई अमित कश्यप (30) माँ मालती देवी है, भाई अंशु ने बताया की बड़े भाई की शादी करीब 6 साल पूर्व अमेठी निवासी अनीता से हुई थी शादी के बाद कुछ दिन तो सब ठीकठाक चला इसके बाद विवाद होने लगा। घर के लोग पति-पत्नी के विवाद के कारण बीच में कुछ बोलते नहीं थे ताकि इनके बीच बात बनी रहे और दोनों आराम से अपना जीवन जी सके।

शादी के एक माह बाद ही चली गई थी मायके

परिवार को लोगों ने बताया कि शादी के करीब एक माह बाद ही पति से विवाद होने के बाद अनीता अपने मायके अमेठी चली गई। शादी के एक माह तक भाई के साथ ससुराल में रहीं इसके बाद वह भाई से लड़कर मायके चली गई थी, तब से भाई कई बार घर ने फ़ोन कर घर वापस आने को कहा मगर वह वापस नहीं आई रविवार को भी भाई देर रात को अनीता से बात कर रहा था, बात करते करते वह कमरे में सोने की बात कहकर चले गए, और कमरा अंदर से बंद कर लिया।

रात तक टीवी चलने की आवास सुनकर अमित के कमरे में गया भाई

बताया गया है कि देर रात करीब 12 बजे भाई के कमरे से टीवी चलने की आवाज आई तो अमित का भाई टीवी बंद करने के लिए कमरे में गया तो कमरा अंदर से बंद था वह काफी देर तक दरवाजा खटखटा रहा मगर अंदर से कोई आवाज नहीं आई इसके बाद उसने खिड़की से झांक कर देखा तो भाई का शव साड़ी के सारे पंखे से लटक रहा था। इसके बाद वह छत पर जाकर टीन सेड काटकर कमरे में दाखिल हुआ और दरवाजा खोला।

Advertisment

पत्नी से विवाद की बात बताई तहरीर मिली तो दर्ज किया जाएगा मुकदमा

जानकारी मिलते ही कल्याणपुर थाने का फोर्स हुआ फॉरेंसिक मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया थाना प्रभारी कल्याणपुर सुधीर कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार वालों ने पत्नी से विवाद की बात बताइए है, अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है अगर तहरीर मिलेगी तो घटना की जांच पड़ताल कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा

अनीता ने की थी अमित से दूसरी शादी,

कानपुर, पोस्टमार्टम हॉउस में मृतक के भाई अंशु कश्यप ने बताया कि अनीता ने भाई से दूसरी शादी की थी अनीता अपने पहले पति को छोड़कर आई थी भाई से भी विवाद के बाद वह अपने घर चलेगी तब से वापस नहीं आई उसका कहना था कि वह अमेठी में ही उसके साथ रहे तो वह उसके साथ रहेगी।

जाँच के लिए फ़ोन कब्जे में लिया

कानपुर, कल्याणपुर थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि मृतक के भाई ने पुलिस पूछताछ के दौरान बताया कि देर रात पत्नी से फ़ोन पे किसी बात को लेकर विवाद हुआ था जिसके आधार पर जांच के लिए फ़ोन को कब्जे में ले लिया गया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Advertisment
Advertisment
Advertisment