Advertisment

Agra Crime Story: "प्रेम का जुनून या मौत का खेल? गोलियों ने तोड़ दिया गांव का सन्नाटा!, फोटो फीचर के साथ स्टोरी से समझें पूरी कहानी...

आगरा के एक गांव में दीपक ने अपनी भाभी की बहन ज्योति की गोली मारकर हत्या की और फिर खुद को भी गोली मार ली, जिससे गांव में सन्नाटा टूट गया। फोटो फीचर के साथ स्टोरी से समझें पूरी कहानी...

author-image
Ajit Kumar Pandey
Agra Murder Case

Agra: विलाप करते परिजन

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क ।

Advertisment

वेस्ट यूपी के जिला आगरा के एक शांत गाव में दोपहर की चुप्पी को गोलियों की तड़तड़ाहट ने तोड़ दिया। एक युवक ने अपने ही भाभी की छोटी बहन की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद भी कनपटी पर गोली दागकर जान दे दी। क्या थी वो वजह जिसने दो जवान जिंदगियों को मौत के मुंह में धकेल दिया ? आइए जानते हैं पूरी खबर...

पहली मुलाकात से ही प्यार का दावा!

Crime | crime latest story | Brutal Crime Stories : कहानी शुरू होती है साल 2021 से, जब किशनवीर सिंह ने अपनी बड़ी बेटी भारती की शादी अभिषेक से की। शादी में ही अभिषेक का छोटा भाई दीपक, भारती की छोटी बहन ज्योति से मिला। दीपक का दिल ज्योति पर आ गया, लेकिन ज्योति की तरफ से कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला।

Advertisment
File Photo
मृतक दीपक और ज्योति के फाइल फोटो

शादी का प्रस्ताव और साफ इनकार!

दीपक ने घरवालों से ज्योति के लिए शादी का प्रस्ताव रखा, लेकिन किशनवीर ने साफ मना कर दिया। उनका कहना था- "एक ही घर में दो बेटियों की शादी नहीं होगी!" यह बात दीपक को चुभ गई। वह ज्योति के पीछे पड़ गया, लेकिन ज्योति ने उसे टाल दिया।

Advertisment

बाल कटवाने के बहाने निकला था हत्यारा!

बुधवार की सुबह दीपक ने घरवालों को बताया कि वह बाल कटवाने जा रहा है। लेकिन वह सीधा भाभी के घर पहुंच गया। ज्योति की माँ सुनीता ने उसे फल और कोल्ड ड्रिंक दी। जैसे ही सुनीता रसोई में गई, दीपक ने ज्योति का हाथ पकड़कर उसे एक कमरे में घसीट लिया और दरवाजा बंद कर दिया।

Family Members
गमगीन बैठे परिजन
Advertisment

दो गोलियों ने ले लीं दो जानें!

कुछ ही पलों में कमरे से दो गोलियों की आवाज गूंजी। परिवार वालों ने दरवाजा तोड़ा तो देखा- ज्योति खून में लथपथ बेड पर पड़ी थी और दीपक जमीन पर। उसने पहले ज्योति को गोली मारी, फिर खुद को।

Investigation Agra Murder Case
आगरा में हुई वारदात की जांच करती पुलिस

क्या था दीपक के दिमाग में ?

पुलिस को दीपक के फोन से मिले मैसेज बताते हैं कि वह ज्योति के प्यार में पागल हो चुका था। उसने अपनी एक डायरी में लिखा था- "अगर ज्योति मेरी नहीं होगी, तो किसी और की भी नहीं!"

Agra Murder Case
विलाप करते परिजन

अधूरे सपनों का खूनी अंत

ज्योति बीटीसी की पढ़ाई कर रही थी और उसके सपने थे। दीपक पॉलिटेक्निक करके अच्छी नौकरी पाना चाहता था। लेकिन, एकतरफा प्यार ने दोनों के सपनों को खून में नहला दिया।

क्या ये सच्चा प्यार था या सिर्फ जुनून ?

क्या दीपक को मानसिक मदद की जरूरत थी ? क्या परिवार वालों को पहले ही इस मामले में सख्त कदम उठाने चाहिए थे? पुलिस जांच कर रही है, लेकिन ये सवाल हमेशा के लिए अनुत्तरित रह जाएंगे...

crime latest story Crime Brutal Crime Stories
Advertisment
Advertisment