/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/03/pedcx4qCLpYjUGj0H3yU.jpg)
Agra: विलाप करते परिजन
वेस्ट यूपी के जिला आगरा के एक शांत गाव में दोपहर की चुप्पी को गोलियों की तड़तड़ाहट ने तोड़ दिया। एक युवक ने अपने ही भाभी की छोटी बहन की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद भी कनपटी पर गोली दागकर जान दे दी। क्या थी वो वजह जिसने दो जवान जिंदगियों को मौत के मुंह में धकेल दिया ? आइए जानते हैं पूरी खबर...
पहली मुलाकात से ही प्यार का दावा!
Crime | crime latest story | Brutal Crime Stories : कहानी शुरू होती है साल 2021 से, जब किशनवीर सिंह ने अपनी बड़ी बेटी भारती की शादी अभिषेक से की। शादी में ही अभिषेक का छोटा भाई दीपक, भारती की छोटी बहन ज्योति से मिला। दीपक का दिल ज्योति पर आ गया, लेकिन ज्योति की तरफ से कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/03/M6r5amt0TRYqrCsUmUv1.jpg)
शादी का प्रस्ताव और साफ इनकार!
दीपक ने घरवालों से ज्योति के लिए शादी का प्रस्ताव रखा, लेकिन किशनवीर ने साफ मना कर दिया। उनका कहना था- "एक ही घर में दो बेटियों की शादी नहीं होगी!" यह बात दीपक को चुभ गई। वह ज्योति के पीछे पड़ गया, लेकिन ज्योति ने उसे टाल दिया।
बाल कटवाने के बहाने निकला था हत्यारा!
बुधवार की सुबह दीपक ने घरवालों को बताया कि वह बाल कटवाने जा रहा है। लेकिन वह सीधा भाभी के घर पहुंच गया। ज्योति की माँ सुनीता ने उसे फल और कोल्ड ड्रिंक दी। जैसे ही सुनीता रसोई में गई, दीपक ने ज्योति का हाथ पकड़कर उसे एक कमरे में घसीट लिया और दरवाजा बंद कर दिया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/03/k625zMbCwQ9Dgrqzca5s.jpg)
दो गोलियों ने ले लीं दो जानें!
कुछ ही पलों में कमरे से दो गोलियों की आवाज गूंजी। परिवार वालों ने दरवाजा तोड़ा तो देखा- ज्योति खून में लथपथ बेड पर पड़ी थी और दीपक जमीन पर। उसने पहले ज्योति को गोली मारी, फिर खुद को।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/03/FLtddAcG2L1lMlflHoAl.jpg)
क्या था दीपक के दिमाग में ?
पुलिस को दीपक के फोन से मिले मैसेज बताते हैं कि वह ज्योति के प्यार में पागल हो चुका था। उसने अपनी एक डायरी में लिखा था- "अगर ज्योति मेरी नहीं होगी, तो किसी और की भी नहीं!"
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/03/NB4adPz7zVdzCjp538d1.jpg)
अधूरे सपनों का खूनी अंत
ज्योति बीटीसी की पढ़ाई कर रही थी और उसके सपने थे। दीपक पॉलिटेक्निक करके अच्छी नौकरी पाना चाहता था। लेकिन, एकतरफा प्यार ने दोनों के सपनों को खून में नहला दिया।
क्या ये सच्चा प्यार था या सिर्फ जुनून ?
क्या दीपक को मानसिक मदद की जरूरत थी ? क्या परिवार वालों को पहले ही इस मामले में सख्त कदम उठाने चाहिए थे? पुलिस जांच कर रही है, लेकिन ये सवाल हमेशा के लिए अनुत्तरित रह जाएंगे...