/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/09/g8xS7s6ZG7MGidWzijPP.jpeg)
सतर्कता के दौरान सेंट्रल स्टेशन पर चेकिंग करते आरपीएफ व जीआरपी के जवानों के साथ रेलबाजार थाना प्रभारी कुवर बहादुर सिंह। Photograph: (बाईबीएन न्यूज नेटवर्क)
वाईबीएन संवाददाता।
बीते 22 अप्रैल को पहलगाम की घटना के बाद भारतीय सेना के आपरेशन सिंदूर से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। सेना और सरकार लगातार सीमाओं पर पाकिस्तान की नापाक हरकतों का माकूल जवाब दे रही हैं। हालांकि देश के अन्दर किसी तरह की अराजकता औऱ उपद्रव की स्थित से निपटने के लिए आपरेशन सिंदूर के बाद पड़ रहे पहले जुमें पर स्थानीय प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आया। इधर कानपुर के सेंट्रल स्टेशन पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है। शुक्रवार को दिन में कई बार आरपीएफ तथा जीआरपी के जवानों ने रेलबाजार पुलिस के साथ स्टेशन पर चेंकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान संदिग्ध यात्रियों के सामान की भी तलाशी ली गई।
पूरे दिन सक्रिय रही खुफिया पुलिस चलाया गया चेकिंग अभियान
जानकारी के मुताबिक शहर के लगभग सभी प्रमुख चौराहो और संवेदनशील स्थानों पर कानपुर पुलिस औऱ स्थानीय प्रशासन ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। तानाव के बाद पड़ने वाले पहले जुमे की नमाज को देखते हुए मस्जिदों के पास और प्रमुख चौराहों पर कानपुर कमिश्नरेट पुलिस और लोकल इंटेलीजेंस यूनिट के सदस्यों ने सतर्कता बढ़ा दी जिससे किसी तरह की अप्रिय औऱ असामाजिक गतिविधि को नियंत्रित किया जा सके।
पुलिस के आलाअधिकारियों के मुताबिक कानपुर के बाबूपुरवा, मछरिया, घण्टाघर, बड़ा चौराहा, कल्याणपुर, किदवईनगर, नौबस्ता, बर्रा, नईसड़क, लालबंगला, जाजमऊ जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में सघन तलाशी अभियान चलाया गया।
संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस पैदल गश्त कर कराया सुरक्षा का अहसास
पुलिस के मुताबिक शहर के प्रमुख चौराहों पर भी वाहनों की आवाजाही पर विशेष निगाह रखी गई। इस दौरान कानपुर नगर के सभी थाना क्षेत्रों में पड़ने वाले संवेदनशील इलाकों में पुलिस अधिकारियों ने थानाध्यक्षों और सिपाहियों के साथ पैदल गस्त की। यही नहीं पुलिस की सतर्कता रेलवे स्टेशन पर भी साफ नजर आई। रेलवे प्रोटक्शन फोर्स के अधिकारियों ने कानपुर जीआरपी के साथ एक सयुक्त अभियान चलाकर स्टेशन परिसर की हर संदिग्ध नजर आने वाली वस्तुओं की तलाशी ली। इस दौरान स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रियों पर भी नजर रखी गई।
चलता रहेगा ऐसा चेकिंग अभियान
कानपुर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सीमाओं पर तनाव के दौरान इस बात की काफी संभावना रहती है कि दुश्मन देश अपने नापाक मंसूबों को पूरा करने के लिए देश के प्रमुख स्थानों पर आराजकता का महौल उत्पन्न करे। इस तरह के हालात पैदा न हो इस लिए सरकार और पुलिस का प्रयास यही रहता है कि किसी भी आराजकतत्व को पहले ही हिरासत में लिया जाए। हालांकि आज पुलिस और प्रशासन द्वारा जिस तरह से शहर के प्रमुख क्षेत्रों में सतर्कता बरती गई उससे किसी तरह अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि आगे भी इस तरह के अभियान चलाने की योजना है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)