Advertisment

Bihar: 30 साल की महिला को हुआ भतीजे से प्यार, तीन बच्चों को लेकर प्रेमी संग हुई फरार

बिहार के मोतिहारी में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। 30 साल की महिला को 18 साल के भतीजे से प्यार हो गया। प्यार परवान चढ़ा तो वह अपने 3 बच्चों को लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई।

author-image
Pratiksha Parashar
motihari

काल्पनिक तस्वीर

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पटना, वाईबीएन नेटवर्क।

बिहार के मोतिहारी में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। 30 साल की महिला को 18 साल के भतीजे से प्यार हो गया। प्यार परवान चढ़ा तो वह अपने 3 बच्चों को लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई। मामले की जानकारी मिलने के बाद महिला के पति चुनचुनराम ने थाने में आवेदन दिया और पत्नी और बच्चों की घर वापसी की गुहार लगाई है। इस मामले को लेकर महिला ने चौंकाने वाला खुलासा किया है, जिसे सुन पति के भी होश उड़ गए।

चाची को हुआ भतीजे से प्यार

चुनचुन राम परिवार के भरण-पोषण के लिए घर से बाहर रहकर काम करता है। इस बीच पत्नी मनीषा (30) और भतीजे आकाश कुमार (18) के बीच नजदीकियां बढ़ीं और प्रेम प्रसंग शुरू हो गया था। एक दिन चुनचुन राम ने पत्नी और भतीजे को एकसाथ कमरे में देख लिया, जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ। जिसके बाद उसने अपनी पत्नी को मायके भेज दिया और खुद काम के लिए वापस बाहर चला गया। इस बीच मनीषा, अपने प्रेमी आकाश के साथ रहने लगी और तीनों बच्चों को भी अपने साथ ले गई। जब चुनचुन राम घर आया तो इस बारे में पता चला, जिसके बाद उनसे पुलिस थाने में आवेदन दिया। 

Advertisment

"पति नहीं, प्रेमी के बच्चे हैं"

इस मामले में महिला ने पुलिस को बताया कि ये तीनों बच्चे मेरे प्रेमी आकाश कुमार के हैं, न की मेरे पति के हैं। महिला ने कहा कि बच्चे उसके प्रेमी के है, इसलिए वह किसी भी हाल में पति को बच्चे नहीं देगी। महिला ने कहा कि मैं अपने प्रेमी के साथ खुश हूं। मुझे अपने पति से कोई मतलब नहीं है। बता दें कि मनीषा और चुनचुनराम की शादी साल 2014 में हुई थी, परिवार सामान्य तरीके से चल रहा था। इस बीच मनीषा और भतीजे आकाश के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। 

धमकी दे रहे परिवार के लोग

Advertisment

चुनचुन राम ने आरोप लगाया है कि भतीजा आकाश और उसके परिवार के लोग केस वापस लेने की धमकी दे रहे हैं। वहीं, हरसिद्धि थाना अध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment
Advertisment