/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/23/crime-news-2025-09-23-11-31-14.jpg)
सांकेतिक तस्वीर।
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क । बेंगलुरु में एक कैब ड्राइवर ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। तीन महीने पहले ही दोनों की शादी हुई थी। यह खौफनाक वारदात सबके सामने एक बस स्टैंड पर हुई, जहां मृतका की बेटी भी मौजूद थी। पुलिस के मुताबिक, आपसी मनमुटाव इस दर्दनाक अंत की वजह बना।
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, बेंगलुरु के एक बस स्टैंड पर सोमवार सुबह एक बेहद खौफनाक और दिल दहला देने वाली घटना हुई। एक कैब ड्राइवर ने सरेआम अपनी पत्नी पर चाकू से कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
इस वारदात की सबसे दर्दनाक बात यह है कि 32 साल की रेखा की 13 साल की बेटी अपनी आंखों के सामने अपनी मां को तड़पते हुए देखती रही। यह घटना सुनकदकट्टे बस स्टैंड पर हुई, जहां रेखा अपनी बेटी के साथ थी। पति लोहिताश्व ने अचानक आकर उस पर हमला कर दिया।
तीन महीने पहले हुई थी शादी, हर दिन होता था झगड़ा
पुलिस के अनुसार, 35 साल के लोहिताश्व और रेखा की शादी तीन महीने पहले ही हुई थी। दोनों की यह दूसरी शादी थी। वे एक-दूसरे को लगभग डेढ़ साल से जानते थे और आपसी दोस्तों के जरिए मिले थे। शादी के बाद से ही उनके बीच लगातार झगड़े हो रहे थे। दोनों किराए के घर में रहते थे। रेखा के पहले पति से उसकी दो बेटियां थीं, जिनमें से एक उसके साथ रहती थी।
बस स्टैंड पर हुआ आखिरी झगड़ा
घटना वाले दिन भी दोनों के बीच तीखी बहस हुई थी। झगड़े से परेशान होकर रेखा अपनी बेटी के साथ बस स्टैंड पर चली गई। लोहिताश्व भी गुस्से में वहां पहुंचा और फिर से झगड़ा शुरू कर दिया। जब बेटी ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो लोहिताश्व ने चाकू निकाल लिया। उसने बिना किसी रहम के रेखा के पेट और सीने पर कई वार किए। आसपास खड़े लोगों ने बीच में आने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने उन्हें भी चाकू दिखाकर डराया और फरार हो गया।
बेटी बनी हत्या की इकलौती गवाह
रेखा एक कॉल सेंटर में काम करती थी और अपनी बेटी के साथ रहती थी। शुरुआती जांच में पुलिस ने बताया कि आपसी मनमुटाव ही हत्या की वजह हो सकती है। लोहिताश्व ने लोगों को डराकर भगा दिया और रेखा को चाकू से गोदता रहा।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी है। इस घटना ने बेंगलुरु जैसे शांत शहर को हिलाकर रख दिया है। इस दर्दनाक घटना ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए टीमें लगा दी हैं और जल्द ही उसे गिरफ्तार करने का दावा किया है।
Bengaluru Murder | domestic violence | Crime News India | Marital Discord