/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/02/xY2ckfnfhHRKt9xk5uj2.png)
BEST CRIME STORY in HINDI
crime latest story | Crime Investigation | वेस्ट यूपी के मेरठ शहर में 3 मार्च की वो रात... जब एक प्यार भरी शादीशुदा ज़िंदगी खूनी दरिंदगी में बदल गई। मुस्कान, जो अपने पति सौरभ के साथ इंद्रानगर कॉलोनी में रहती थी, उसने ही अपने पति को खाने में दवा मिलाकर बेहोश किया और फिर उसके सीने में चाकू घोंप दिया। लेकिन, कहानी यहीं खत्म नहीं होती...
मुस्कान के बॉयफ्रेंड साहिल शुक्ला उर्फ मोहित ने बेहोश सौरभ की गर्दन पर 10-12 बार चाकू चलाया, जिससे खून के छींटे पूरे कमरे में फैल गए। फिर उन्होंने उसके हाथ और सिर काटकर अलग कर दिए। लेकिन सबसे डरावना वो पल था, जब उन्होंने शव के टुकड़ों को पहले सूटकेस में रखने की कोशिश की, लेकिन वो छोटा पड़ गया। अगले दिन मुस्कान ने एक ड्रम खरीदा और उसमें शव के टुकड़ों को सीमेंट से सील कर दिया!
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/02/5FBZfSfM4nO2WgYwo9id.jpg)
फोरेंसिक जांच में खुलासा: 25 जगह मिले खून के निशान, चाकू पर फिंगरप्रिंट
Brutal Crime Stories : फोरेंसिक टीम ने जब 25 मार्च को सौरभ के किराए के घर की जांच की, तो चौंकाने वाले सबूत मिले।
ब्लीचिंग पाउडर से मिटाए गए खून के निशान: मुस्कान और साहिल ने दीवारों और फर्श से खून के धब्बे साफ करने की कोशिश की, लेकिन फोरेंसिक टीम ने ल्यूमिनॉल टेस्ट से उन्हें डिटेक्ट कर लिया।
बेडशीट पर खून: सौरभ की हत्या के बाद दोनों ने उसी चादर से हाथ पोंछे थे।
सूटकेस में खून: पहले शव को सूटकेस में डालने की प्लानिंग थी, लेकिन वो फेल हो गई।
ड्रम में सीमेंट के साथ मिले चाकू: हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू पर मुस्कान और साहिल के फिंगरप्रिंट मिले!
मोबाइल लोकेशन ट्रैक: साइबर सेल ने पता लगाया कि हत्या के बाद मुस्कान शिमला-मनाली घूमने गई थी और इंस्टाग्राम पर फोटो डालकर लोगों को गुमराह किया!
13 दिन तक कैसे छुपाया गया क्राइम का रहस्य ?
मुस्कान ने पति की हत्या के बाद शिमला जाने का नाटक किया और इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करती रही, ताकि लोगों को लगे कि वो घूम रही है। लेकिन असल में वो साहिल के साथ मेरठ में ही थी।
18 मार्च को जब सौरभ का भाई राहुल घर पहुंचा, तो उसे बदबू आई और मुस्कान के व्यवहार पर शक हुआ। पुलिस को बुलाया गया और ड्रम से सीमेंट में जमे हुए शव के टुकड़े मिले!
कोर्ट में क्या होगा ?
- ई-साक्ष्य एप पर सारे डिजिटल सबूत सेव किए गए हैं।
- साहिल और मुस्कान का कन्फेशन वीडियो भी रिकॉर्ड किया गया है।
- DNA टेस्ट से खून के सैंपल की पुष्टि होगी।
- पुलिस जल्द चार्जशीट फाइल करेगी, ताकि दोनों को सख्त सजा मिले।
- कातिल पत्नी और उसके प्रेमी का क्या था मोटिव ?
सौरभ लंदन से मर्चेंट नेवी की नौकरी करके लौटे थे, जबकि मुस्कान का साहिल के साथ अफेयर चल रहा था। शायद यही वजह थी कि उन्होंने इतनी बर्बरता से हत्या की।
क्या आपको लगता है कि मुस्कान और साहिल को फांसी मिलनी चाहिए ? कमेंट में जरूर बताएं !