Advertisment

दिल्ली पुलिस ने किया Sex Racket का भंडाफोड़, नाबालिग समेत 23 लड़कियों को बचाया

दिल्ली पुलिस ने पहाड़गंज इलाके में चल रहे एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने पहाड़गंज इलाके के 3 होटलों पर छापा मारकर सेक्स रैकेट पकड़ा है, जिसमें तीन नाबालिगों समेत कुल 23 लड़कियों को रेस्क्यू किया गया है।

author-image
Pratiksha Parashar
एडिट
sex racket
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।

दिल्ली पुलिस (delhi police) ने पहाड़गंज इलाके में चल रहे एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने पहाड़गंज इलाके के 3 होटलों पर छापा मारकर सेक्स रैकेट पकड़ा है, जिसमें तीन नाबालिगों समेत कुल 23 लड़कियों को रेस्क्यू किया गया है, इसमें 10 नेपाली लड़कियां भी हैं। पुलिस ने मानव तस्करी में शामिल 7 लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने ऐसे पकड़ा सेक्स रैकेट

पुलिस को कुछ होटलों में अवैध देह व्यापार की सूचना मिली थी। जानकारी के मुताबिक, पहाड़गंज पुलिस स्टेशन, शारदानंद मार्ग पुलिस चौकी और हिम्मतगढ़ पुलिस चौकी की टीमों ने संयुक्त अभियान के जरिए सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए लंबी प्लानिंग की। छापेमारी से पहले  निगरानी की गई। संदिग्ध जगहों पर पुलिस ने फर्जी ग्राहकों को तैनात किया। इन जगहों पर अनैतिक गतिविधियों की पुष्टि होने के बाद  पुलिस टीम ने छापेमारी कार्रवाई की। 

Advertisment

बहला-फुसलाकर लाये थे लड़कियां

सूत्रों के मुताबिक, आरोपी पश्चिम बंगाल और नेपाल समेत अन्य जगहों से महिलाओं को बहला-फुसलाकर लाये थे और जबरन वैश्यावृ्त्ति के धंधे में उन्हें धकेल रहे थे। आरोपी, लड़कियों को पहाड़गंज में रखते थे और उन्हें कई होटलों में भेजते थे। लड़कियों को स्कूटी के जरिए दूसरे होटल्स में डिलीवर किया जाता था और फिर वापस ठिकाने पर लाया जाता था। नाबालिग लड़कियों को भी जबरन वैश्यावृत्ति के दलदल में धकेला जा रहा था।

कौन हैं सात आरोपी?

Advertisment

मानव तस्करी में शामिल 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान अब्दुल मन्नान (30), तौशिफ रेक्सा, नूरशेद आलम (21), मोहम्मद राहुल आलम (22), शमीम आलम (29) मोनिश (26) और मोहम्मद जारुल (26) के रूप में हुई है। इसके साथ ही गैरकानूनी गतिविधियों में प्रयोग किए गए 7 मोबाइल फोन और 2 स्कूटी भी पुलिस ने जब्त की हैं। 

delhi Crime delhi police
Advertisment
Advertisment