/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/19/Yr97As41Pf2dO7o7nocm.jpg)
कानपुर पुलिस दिल्ली से युवती को छुड़ाकर लाई। Photograph: (प्रतीकात्मक)
कानपुर, वाईबीएन संवाददाता (Kanpur News)
दिल्ली से भगाकर लाई गई एक किशोरी को बरामद करने के लिये शनिवार को दिल्ली से आई पुलिस के सामने ही हंगामा हो गया। दिल्ली पुलिस तो किशोरी को बरामद कर थाने ले गई लेकिन भाजपाईयों ने हंगामा करते हुए बस्ती में मादक पदार्थ की बिक्री व देह व्यापार होने का आरोप लगाया। इसपर पुलिस व भाजपाईयों के बीच झड़प हुई। भाजपा सभासद का आरोप है कि क्षेत्र में रहने वाले अल्पसंख्यक समाज के युवकों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और पुलिस ने भी यहां मौजूद बजरंग दल के लोगों को बर्बाद करने की बात कहकर धमकाया। भाजपा नेताओं ने आरोपी दरोगा के खिलाफ कार्रवाई करुने की मांग की है।
सफेद कालोनी की अवैध बस्ती में थी युवती
बताया गया है कि कानपुर में रहने वाला एक युवक दिल्ली में नौकरी करता था यहां उसने एक नाबालिग लड़की को अपने प्रेमजाल में फंसाया और इस भगाकर दिल्ली से कानपुर ले आया यहां इस लड़की को किदवई नगर थानाक्षेत्र की सफेद कालोनी में बनी अवैध बस्ती में रखा गया था। किशोरी को यहां रखे जाने की सूचना क्षेत्रीय लोगों को भी हो गई थी। इसके बाद से भाजपा पार्षद तथा उनके समर्थक बस्ती पर नजर रखे थे।
शनिवार को पहुंची दिल्ली पुलिस
बताया गया है कि इधर थाने में सूचना मिलने के बाद वहां की पुलिस ने आरोपी की लोकेशन पता की तो वह कानपुर के किदवई नगर थानाक्षेत्र की निकली। इसके बाद शनिवार की सुबह दिल्ली पुलिस किदवई नगर पुलिस के साथ किशोरी को बरामद करने पहुंची तो यहां पहले दरवाजा नहीं खोला गया इस बीच भाजपा पार्षद हरि स्वरूप तिवारी भी समर्थकों के साथ पहुंच गए और किसी तरह धक्का देकर दरवाजा खुलवाया तब किशोरी को बरामद किया सका।
पार्षद ने लगाया धमकी देने का आरोप
कानपुर के सफेद कॉलोनी में बनी अवैध बस्ती में दिल्ली से भगाकर लाए एक किशोरी को पकड़ने आई दिल्ली पुलिस के द्वारा स्थानीय पार्षद भी मौके पर पहुंचने के बाद आरोपी व उसके साथियों ने भाजपा पार्षद को जान से मार देने की दी धमकी थाने थाने पहुंच कर जब आरोपी के खिलाफ पार्षद में तहरीर दी तो पुलिस ने उनसे अभद्रता करते हुए वह से भगा दिया इसके बाद नाराज भाजपा पार्षद ने अपने समर्थकों के साथ थाने ले बाहर धरने में बैठ गए आपको बता दे की कानपुर शहर की किदवई नगर थाना क्षेत्र के सफेद कॉलोनी इलाके में रहने वाला सैम दिल्ली में काम करता था वह कुछ दिन पहले ही एक नाबालिक युवती को दिल्ली से भगाकर सफेद कॉलोनी में बने अपने घर में रखे हुआ था जिसके बाद आज जब सुबह दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंची तो मौके पर क्षेत्री पार्षद भी मौजूद थे जिसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी कर जब दिल्ली पुलिस ले जा रही थी इस दौरान आरोपी व उसके साथियों ने क्षेत्रीय पार्षद हरि स्वरूप तिवारी को जान से मार देने की धमकी दी।
आरोप पुलिस ने पार्षद को थाने से भगाया
पार्षद का आरोप है कि उनके द्वारा धमकी देने की उन्होंने थाने में तहरीर तो मगर पुलिस ने उन्हें थाने से भगा दिया जिसके बाद वह अपने समर्थकों के साथ थाने के बाहर धरना देने लगे इस दौरान क्षेत्रीय मंडल अध्यक्ष विनीत दुबे व सैकड़ो समर्थक पुलिस के खिलाफ जमकर थाने के बाहर नारेबाजी करने लगे।
धरने पर बैठे भाजपाई एसीपी ने कहा मुकदमा दर्ज होगा
मौके पर पहुंचे एसीपी बाबू पुरवा दिलीप कुमार सिंह ने भाजपा समर्थकों से बात कर उन्हें आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया जिसके बाद उन्होंने अपने धरने को समाप्त किया और उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है दी गई तहरीर पर दर्ज होगा मुकदमा ।