/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/28/shahdara-boy-murder-2025-06-28-12-07-12.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली के शाहदरा (Shahdara) में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 20 साल के एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। शुरुआत में इस घटना को रोडरेज के चलते हुई हत्या बताया गया, लेकिन मृतक की मां ने आरोप लगाया है कि यह हत्या प्रेम प्रसंग के चलते हुई है।
क्या है मामला?
मृतक युवक का नाम यश है। उसकी उम्र 19-20 साल बताई जा रही है। यश गीता कॉलोनी के रानी गार्डन का रहने वाला था। पुलिस ने बताया कि रात आठ बजे के आसपास उन्हें एक फोन कॉल के जरिए इस घटना की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि यश की पीठ पर चाकू से हमला किया गया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। यश की हत्या के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से दो की पहचान अमान, लकी और एक नाबालिग के रूप में हुई है।
#WATCH | Delhi | DCP Shahdara, Prashant Gautam says, "We received a call from the RS Grover Hospital in Laxmi Nagar. We got the information that a boy named Yash has been declared dead...During the investigation, we found that Yash was on a scooter with his cousin in the Geeta… https://t.co/pxQdBgyOXVpic.twitter.com/FLACsUVSI3
— ANI (@ANI) June 28, 2025
प्रेम प्रसंग के चलते हुई हत्या
मृतक यश की मां ने आरोप लगाया है कि यह हत्या प्रेम प्रसंग के चलते हुई है। उन्होंने बताया कि यश की एक मुस्लिम लड़की से दोस्ती थी, जिसका नाम गुल्लो है। परिवार के मुताबिक यश और गुल्लो की दोस्ती के कारण ही यह हत्या हुई है। परिवार ने यह भी आरोप लगाया है कि एक आरोपी नाबालिग है और उसके खिलाफ पहले भी क्रिमिनल केस दर्ज हुए हैं।
#WATCH | Delhi | Deceased Yash's mother, Rakhi, says, "...I received a call that someone has killed my son. He was killed as part of a conspiracy. I want the girl and the boy, whose names are involved in the case, to be interrogated and punished...I do not trust the police; they… https://t.co/hjjD382iIfpic.twitter.com/7swCkzV0TP
— ANI (@ANI) June 28, 2025
बहस के बाद चाकू से हमला
यश के भाई ने पुलिस को बताया कि जब यश की हत्या की गई, तब वह उसके साथ था। उसने बताया कि उनकी स्कूटी से दो लड़कों को हल्की सी टक्कर लग गई थी, जिसके बाद उनमें बहस हुई। आरोपियों ने यश को मारने की धमकी दी और फिर उसकी पीठ पर चाकू से हमला कर दिया। यश के भाई ने बताया कि यश की मौके पर ही मौत हो गई थी, और आरोपियों का टारगेट केवल यश था। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, उनसे पूछताछ की जाएगी ।
#WATCH | Delhi | Eyewitness and deceased Yash's cousin, Aman Sharma, says, "...He (Yash) came to pick me up. Near Ambedkar Park, Shiv Mandir, our scooter's side mirror hit two boys. They pulled out a gun and pointed it at Yash...Later, they stabbed him. We took him to the… https://t.co/hjjD382iIfpic.twitter.com/VjurzXOHYl
— ANI (@ANI) June 28, 2025
crime news | murder news | delhi news