Advertisment

kanpur news_ डाक्टरों ने बीमार महिला को घर में आराम करने को कहा उसने दे दी जान

कानपुर के  बर्रा थानाक्षेत्र में बीमार चल रही एक महिला दो देखने के बाद डाक्टरों ने महिला के सामने ही परिवार वालों को सलाह दी कि महिला को दवा दें और घर में आराम करने दें।

author-image
Saras Bajpai
पोस्टमार्टम हाफस

बर्रा में बीमारी से ऊबकर महिला ने चुनी मौत Photograph: (बाईबीएन न्यूज नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर वाईबीएन संवाददाता।
कानपुर के  बर्रा थानाक्षेत्र में बीमार चल रही एक महिला दो देखने के बाद डाक्टरों ने महिला के सामने ही परिवार वालों को सलाह दी कि महिला को दवा दें और घर में आराम करने दें। इस बात से दुखी महिला ने घर में लौटने के बाद फांसी लगाकर जान दे दी।  गुरुवार सुबह स्वजन ने महिला का शव फंदे पर लटकता देखकर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद बर्रा पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सात साल से बीमार चल रही थी महिला

बर्रा निवासी रामेंद्र शुक्ला प्राइवेट कर्मी है परिवार में पत्नी रश्मि शुक्ला (38) दो बेटे कान्हा, शिवा हैं। पति रामेंद्र ने बताया कि पत्नी करीब सात साल से बीमार चल रहीं थी जिसकी वजह से वह अक्सर परेशान रहती थी, तीन दिन पहले ही वह डाक्टर को दिखाने गए थे। डॉक्टर ने दवा देकर उन्हें घर पर आराम करने की सलाह दी थी, देर रात सभी के सो जाने के बाद रश्मि ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। तड़के सुबह ज़ब वह सोकर उठे तो दूसरे कमरे में गए तो कमरा अंदर से बंद था काफी खटकाने के बाद भी अंदर से कोई आहट नहीं हुई जिसके बाद सभी ने मिलकर दरवाजा तोड़ दिया, परिजन जैसे ही दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुए तो पत्नी का शव फंदे से लटकता देख़ सभी के होश उड़ गए, आनन फानन में परिजनों ने 112 नंबर डायल कर घटना की सूचना पुलिस को दी जानकारी मिलते ही बर्रा थाने का फ़ोर्स और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटना की जाँच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, बर्रा थाना प्रभारी नीरज ओझा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपेार्ट और स्वजन की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जायेगी।

बेटा बोला माँ आपको हम ठीक करा लेते आप ने ऐसा क्यों किया 

कानपुर, पोस्टमार्टम हॉउस में पहुँचे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था, वहीं बेटे शिवा ने रोते हुआ कहा की माँ आप ने ऐसा क्यों किया, अब हम लोगों का ख्याल कौन रखेगा हम सभी आपका उपचार करा रहे थे आपको हम सभी मिलकर ठीक कर लेते आपने ऐसा क्यों किया बस यह कहते-कहते बेटा बार-बार पिता से चिपक कर रोने लगता था, जहां अन्य परिजन उसे समझा बूझकर शांत करते रहे।

kanpur news today
Advertisment
Advertisment