Advertisment

DSP ने ली 1 लाख की रिश्वत, फंसा तो आगे पहुंचा दी रकम, जानें फिर क्या हुआ

एक एएसआई ने रिश्वत देने के आरोप में एक डीएसपी को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। खास बात है कि डीएसपी की तुलना में एएसआई बेहद मामूली समझा जाता है तो फिर डीएसपी उसे रिश्वत क्यों दे रहा था।

author-image
Shailendra Gautam
bribe driver

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्कः पंजाब पुलिस में एक अनोखा मामला सामने आया है। एक ASI ने रिश्वत देने के आरोप में एक DSP को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। खास बात है कि DSP की तुलना में ASI बेहद मामूली समझा जाता है तो फिर DSP उसे रिश्वत क्यों दे रहा था। आइए समझते हैं कि एक अदने से मुलाजिम ने एक गजटेड अफसर को कैसे जेल पहुंचा दिया। 

Advertisment

वुमैन सेल का चीफ था डीएसपी, महिला से लिए थे 1 लाख

कहानी शुरू होती है पंजाब के फरीदकोट जिले से। उस दौरान डीएसपी राजन पाल महिला सेल का चीफ था। उसके पास एक केस आता है जिसमें किरनजीत कौर नाम की महिला अपने पति के खिलाफ शिकायत करती है। पक्का गांव की रहने वाली महिला पुलिस ने इंसाफ की फरियाद करती है। डीएसपी राजन पाल उसकी शिकायत पर गौर करने के बाद उससे कहता है कि वो मदद कर देगा पर इसकी फीस लगेगी। महिला से वो 1 लाख रुपये की मांग करता है। 

महिला का भाई कर देता है एसएसपी को शिकायत

Advertisment

किरनजीत उसे रकम मुहैया करा देती है। कहानी में मोड़ तब आता है जब रकम लेने के बाद भी डीएसपी महिला की मदद नहीं कर पाता। किरनजीत के भाई कर्मतेज को जब इस बात का पता चलता है तो वो भड़क जाता है। वो अपने परिवार से खिलाफ जाकर डीएसपी की शिकायत फरीदकोट की एसएसपी डा. प्रज्ञा जैन से कर देता है। एसएसपी मामले का नोटिस लेती हैं।

एसएसपी को काबू करने के लिए डीएसपी देता है एएसआई को रिश्वत

हालांकि एसएसपी की तरफ से कोई एक्शन तब तक नहीं लिया जाता है। लेकिन डीएसपी राजन पाल सचेत हो जाता है। वो केस को रफादफा करने के लिए अपने पुराने संपर्कों का सहारा लेता है। एसएसपी का रीडर एएसआई जसविंदर सिंह होता है। वो डीएसपी का जानकार था। डीएसपी उसे कहता है कि वो 1 लाख रुपये एसएसपी को दे देगा, बस वो उसके खिलाफ आई शिकायत को खारिज कर दें। डीएसपी को लगता है कि एएसआई उसकी शर्म करेगा। लेकिन जसविंदर प्रज्ञा जैन को सारी चीजों बता देता है। एसएसपी केस दर्ज कराने का फरमान जारी कर देती हैं। अब तक डीएसपी को इस बात का पता नहीं था कि एएसआई उसे धोखा दे चुका है।

Advertisment

एएसआई की शिकायत पर डीएसपी को धर लेती है विजिलेंस

डीएसपी बेफिक्र था। एएसआई उससे कहता है कि एसएसपी मैडम से बात हो गई हैं। आप पैसे ले आइए। डीएसपी बाग-बाग हो जाता है और 1 लाख रुपये का पैकेट बनाकर एसएसपी दफ्तर  पहुंच जाता है। वो तो खुश हो रहा था कि उसकी प्लानिंग कामयाब हो गई लेकिन जैसे ही वो पैकेट एएसआई को देता है विजिलेंस की टीम उसे धर दबोचती है। पैसे बरामद होते हैं और डीएसपी को पकड़कर पहले हवालात ले जाया जाता है और फिर जेल भेज दिया जाता है।

Punjab, Faridkot Police, SSP Faridkot, SSP Dr. Pragya Jain, DSP Women Cell, ASI Jaswinder Singh  

punjab Police trending
Advertisment
Advertisment