Advertisment

Kanpur News : शहर में ई-रिक्शा बिगाड़ रहे यातायात की चाल, 824 का हुआ चालान

शहर में हर चौराहे और प्रमुख सड़क पर बिगड़ैल यातयात की वजह ई-रिक्शा बन रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस ने यातायात सुधारने को लेकर ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है।

author-image
Abhishek kumar
कानपुर में ई-रिक्शा चालक बेलगाम हो गए हैं।

कानपुर शहर में ट्रैफिक पुलिस ने ई-रिक्शा के चालान किए। Photograph: (फोटो- वाईबीएन)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन नेटवर्क

शहर में हर चौराहे और प्रमुख सड़क पर बिगड़ैल यातयात की वजह ई-रिक्शा बन रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस ने यातायात सुधारने को लेकर ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है, इसमें 824 ई-रिक्शों का चालान किया गया है। यातायात पुलिस ने ई-रिक्शा चालकों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए सख्त ताकीद की है।

बिगड़ैल हो चुके ई-रिक्शा चालक

शहर में ई-रिक्शा चालक बिगड़ैल हो चुके हैं, हर चौराहे और प्रमुख सड़कों पर बेतरतीब परिचालन से यातायात की चाल बिगड़ चुकी है। एसीपी यातायात कृष्ण कांत ने बड़ा चौराहा का निरीक्षण करके सुगम, सुव्यवस्थित सुरक्षित यातायात व्यवस्था के लिए आवश्यक बिंदुओं पर मंथन किय थाइसी कड़ी में एसीपी यातायात ने एआरटीओ अम्बुज के साथ संयुक्त रूप से घंटाघर चौराहा पर अभियान चलाया। बिना वैध प्रपत्र/अनाधिकृत रूप से संचालित एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले ई-रिक्शा/वाहनों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की

अभियान चलाकर पकड़े ई-रिक्शा

उच्चधिकारियों के निर्देशन में शहर के प्रमुख चौराहों पर ई–रिक्शा वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। इसमें गलत दिशा में वाहन चलाने वालों, बिना ड्राइविंग लाइसेंस, गलत नंबर प्लेट एवं बिना फिटनेस तथा यातायात नियमों का पालन करने वाले 40 ई–रिक्शा सीज किए गए। वहीं 327 ई–रिक्शा का चालान किया गयाटीआई दक्षिण जोन(प्रथम) द्वारा रमईपुर, टीआई दक्षिण जोन(द्वितीय) द्वारा बारादेवी चौराहा, टीआई पूर्वी(प्रथम) द्वारा टाटमिल से सीओडी पुल के बीच, टीआई पूर्वी जोन(द्वितीय) द्वारा घंटाघर चौराहा पर परिवहन विभाग स्थानीय थाना के साथ संयुक्त अभियान चलाकर ई-रिक्शा/वाहनोंपर कार्रवाई की।

पुरानी नंबर प्लेट वालों का भी चालान

अभियान के दौरान 824 वाहनों का चालान किया गया। इसमेंरॉन्ग साइड में 107,ट्रिपल सवारी टू व्हीलर में 72, पुरानी नंबर प्लेट में 21 अन्य624 चालान किए गए। इसके साथ ही वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन करने हेतु जागरुक किया गया। पुलिस के अनुसार इस तरह की कार्रवाई से यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाता है। दुर्घटनाओं की रोकथाम में मदद मिलती है। वाहन चालकों को यह संदेश दिया जाता है कि यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी

Advertisment
Kanpur News in Hindi
Advertisment
Advertisment