Advertisment

भूपेंद्र हुड्डा के खासमखास IAS एमएल तायल की करोड़ों की संपत्ति अटैच

कुर्क की गई कुल संपत्ति कई करोड़ रुपये की है। इसमें चंडीगढ़, नई दिल्ली और गुड़गांव में स्थित दो घर और सात अपार्टमेंट शामिल हैं। तायल का 14.06 करोड़ रुपये का बैंक बैलेंस भी ईडी ने जब्त कर दिया है।

author-image
Shailendra Gautam
CM HARYANA-HOODA

CM HARYANA-HOODA

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्कः हरियाणा कैडर के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी मुरारी लाल तायल की करोड़ों रुपये की संपत्ति को ईडी ने कुर्क किया है। उनके खिलाफ पीएमएलए के तहत जांच चल रही थी। उनकी संपत्ति को अस्थायी रूप से कुर्क किया गया है। कुर्क की गई कुल संपत्ति कई करोड़ रुपये की है। इसमें चंडीगढ़, नई दिल्ली और गुड़गांव में स्थित दो घर और सात अपार्टमेंट शामिल हैं। तायल का 14.06 करोड़ रुपये का बैंक बैलेंस भी ईडी ने जब्त कर दिया है।

Advertisment

एमएल तायल और उनके परिवार के खिलाफ दर्ज हैं दो केस

ईडी ने यह कार्रवाई 30 जून को की, लेकिन सोमवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी घोषणा की। केंद्रीय एजेंसी तायल और अन्य के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में जांच कर रही है। ईडी का मानना है कि तायल ने ये संपत्ति हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के प्रधान सचिव के रूप में काम करने के दौरान अर्जित की थी। कंपटीशन कमीशन आफ इंडिया (सीसीआई) के सदस्य के रूप में उनका कार्यकाल भी संदिग्ध है। ईडी का मानना है कि उस दौरान भी तायल ने गोलमाल किया था। उन्होंने अपने पद का फायदा उठाकर करोड़ों रुपये बनाए।

पांच साल हुड्डा के पीएस रहे थे तायल, फिर चले गए सीसीआई

Advertisment

6 मार्च 2005 से 31 अक्टूबर 2009 तक तायल पीएस/सीएम के पद पर रहे थे जबकि 30 नवंबर 2009 से 31 दिसंबर 2014 तक सीसीआई के सदस्य रहे। ईडी ने सीबीआई की एफआईआर के आधार पर मामले की जांच अपने हाथ में ली थी। सीबीआई ने अपनी प्राथमिकी में आरोप लगाया कि 1 जनवरी 2006 से 31 दिसंबर 2014 तक तायल ने अपनी आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित की। ईडी तायल, उनकी पत्नी सविता तायल और बेटे कार्तिक तायल के आयकर रिटर्न और अन्य वित्तीय लेन-देन सहित उनके वित्तीय रिकॉर्ड की जांच कर रहा था। 

तायल की पत्नी पर भी रहीं सरकार की नजरे इनायत

सीबीआई ने मानेसर में भूमि अधिग्रहण को लेकर 12 अगस्त 2015 को पहली एफआईआर दर्ज की थी। जांच के आधार पर 2017 में तायल के खिलाफ दूसरी एफआईआर दर्ज की गई। खास बात है कि तायल की पत्नी पर भी सरकार की नजरे इनायत रहीं। सविता तायल 2012 में एक सरकारी कॉलेज की प्रिंसिपल के पद से सेवानिवृत्त हुईं। हुड्डा ने उन्हें हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) का सदस्य नियुक्त कर दिया। वह 2016 में एचपीएससी से सेवानिवृत्त हुईं।

Advertisment

ML Tayal, former IAS Tayal, Bhupinder Singh Hooda, CM Hooda, ED

CM of haryana haryana bhupinder singh hooda
Advertisment
Advertisment