Advertisment

कानपुर में बीच सड़क सिरफिरे आशिक की हरकत ने किया हैरान, कमरे में बेटी की हालत देख मां रह गई सन्न

शहर में एक तरफा प्रेम में युवक हैरत में डालने वाली हरकत करने से बाज नहीं आते हैं। ऐसे ही एक सिरफिरे आशिक ने गोविंद नगर में बीच सड़क एक किशोरी से ऐसी हरकत कर दी।

author-image
Abhishek kumar
एडिट
कानपुर में एक तरफा प्यार में पागल प्रेमी की करतूत सामने आई।

गोविंदनगर में पुलिस ने पकड़ा सिरफिरा आशिक। Photograph: (फोटो- वाईबीएन)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता

शहर में एक तरफा प्रेम में युवक हैरत में डालने वाली हरकत करने से बाज नहीं आते हैं। ऐसे ही एक सिरफिरे आशिक ने गोविंद नगर में बीच सड़क एक किशोरी से ऐसी हरकत कर दी। उसकी करतूत को देखने वाले भी हैरान रह गया और बीच सड़क काफी देर तक तमाशा चलता रहा। हाईवोल्टेज ड्रामा देखने के लिए लोगों की भीड़ भी एकत्र हो गई। हालांकि, पुलिस ने आरोपी एक तरफा प्रेमी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। पुलिस ने नाबालिग की मां की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

क्या हुआ मामला

गोविंद नगर में सिरफिरे आशिक ने नाबालिग को रास्ते में पहले रोका और फिर सिंदूर से उसकी मांग भर दी। इसके बाद हाथ पकड़ कर जबरन अपने घर भी ले गया। गोविंद नगर में रहने वाली महिला ने बताया कि उसकी 16 वर्षीय बेटी शनिवार रात घर का सामान लेने के लिए निकली थी। साथ में उनकी छोटी बेटी भी थी। कुछ देर बाद छोटी बेटीं दौड़ते हुए घर पहुंची और बताया कि अनुराग उर्फ गोल्डी ने बहन की रास्ते में रोककर सिंदूर से मांग भर दी है और अपने घर ले गया है। इस दौरान सड़क पर तमाशा बना रहा और हाईवोल्टेज ड्रामा देखने वालों की भीड़ लगी रही।

कमरे के अंदर बेटी को मां भी रह गई सन्न

छोटी बेटी से जानकारी के बाद वह अनुराग के घर गई और बेटी को साथ भेजने के लिए कहा। वह कमरे के अंदर गई तो तो बैठी बेटी को देखा तो उसके गले में मंगलसूत्र, हाथों में चूड़ियां और पैरों में बिछिया पहने देख वह सन्न रह गईं। उसने बेटी को अपने घर ले जाने के लिए दबाव बनाया तो अनुराग के परिवार वाले उनसे भिड़ गए। उससे गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। गोविंद नगर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।

Advertisment
Advertisment