/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/09/zubeen-garg-murder-mistry-2025-10-09-14-57-32.jpg)
Explainer : जुबीन गर्ग की मर्डर मिस्ट्री का गहराता रहस्य : क्या है पोस्टमाटर्म रिपोर्ट? | यंग भारत न्यूज Photograph: (YBN)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क । आवाज़ के जादूगर जुबीन गर्ग की रहस्यमयी मौत ने असम से लेकर सिंगापुर तक हड़कंप मचा रखा है। दो-दो पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, गिरफ्तारी और फिर ज़हर दिए जाने के सनसनीखेज दावे आखिर क्यों जुबीन की पत्नी और CID दोनों ही पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं कर रहे हैं? क्या कोई बड़ा राज छिपा है?
Young Bharat News के इस एक्सप्लेनर में जुबीन गर्ग मर्डर मिस्ट्री, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और ज़हर का दावा, मौत की गुत्थी क्यों उलझी जानें और भी बहुत कुछ।
जुबीन गर्ग... यह नाम अब सिर्फ सुरीले गानों के लिए नहीं, बल्कि एक ऐसी हत्या की गुत्थी के लिए भी याद किया जा रहा है, जिसने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है। 19 सितंबर को सिंगापुर में एक यॉट पर हुई जुबीन की मौत को पहले डूबना बताया गया, फिर उनके बैंडमेट ने दावा किया है कि यह डूबने से नहीं, बल्कि ज़हर देकर की गई साजिश थी। सबसे बड़ा सवाल है पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने क्यों नहीं आ रही?
हालांकि जुबीन गर्ग का दो बार पोस्टमॉर्टम हुआ है- एक सिंगापुर में, दूसरा गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज में। दोनों ही रिपोर्ट CID और जुबीन की पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग को मिल चुकी हैं, फिर भी उन पर चुप्पी क्यों है?
'ज़हर' का दावा बैंडमेट ने खोला जुबीन की मौत का राज़
जुबीन गर्ग हत्या के मामले ने तब नया मोड़ ले लिया जब जुबीन गर्ग के बैंडमेट शेखर ज्योति गोस्वामी ने CID के सामने एक सनसनीखेज बयान दिया। शेखर, जो घटना वाले दिन जुबीन के साथ यॉट पर मौजूद थे, ने साफ कहा कि जुबीन की मौत डूबने से नहीं हुई, बल्कि उन्हें जहर देकर मारा गया। शेखर ने इस मौत के लिए सीधे-सीधे जुबीन के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और नॉर्थ ईस्ट इंडिया कल्चरल फेस्टिवल के ऑर्गेनाइज़र श्याम कानू महंता को जिम्मेदार ठहराया है। 19 सितंबर यॉट पर आखिर क्या हुआ था?
बैंडमेट शेखर के दावे के मुताबिक, 19 सितंबर को यॉट पर कुछ ऐसा हुआ, जो एक सोची-समझी साजिश की तरफ इशारा करता है।
यॉट पर नियंत्रण: सिद्धार्थ शर्मा ने पहुंचते ही यॉट को अपने कब्जे में ले लिया।
ड्रिंक्स की ज़िम्मेदारी: शेखर को ड्रिंक्स परोसने का जिम्मा सौंपा गया था, लेकिन सिद्धार्थ ने उसे मना कर खुद ही सभी को ड्रिंक्स दी।
तबियत बिगड़ी: ड्रिंक्स लेने के बाद जुबीन पानी में उतरे और अचानक उनकी तबीयत इतनी खराब हो गई कि वो ट्यूब को पकड़ भी नहीं पाए।
मौत की पुष्टि: शेखर का कहना है कि जुबीन ट्रेंड स्वीमर थे और डूबने से उनकी मौत नहीं हो सकती थी। बल्कि, जुबीन को सिद्धार्थ शर्मा और महंता ने ज़हर देकर मारा और इसी साजिश के तहत उन्हें सिंगापुर बुलाया गया था।
पोस्टमॉर्टम और विसरा रिपोर्ट पर रहस्य गहराया
जुबीन की मौत की जांच कर रही CID और असम पुलिस ने मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा, ऑर्गेनाइज़र श्याम कानू महंता, बैंडमेट शेखर ज्योति गोस्वामी और सिंगर अमृत प्रीतम को गिरफ्तार किया है। हालांकि, CID ने पहले इसे हत्या का केस दर्ज नहीं किया था, लेकिन अब गिरफ्तारी के बाद हत्या की धाराएं लगा दी गई हैं, जिससे साफ़ है कि CID को कुछ पुख्ता सबूत मिले हैं।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/09/zubeen-2025-10-09-14-58-15.jpg)
क्यों नहीं जारी हुई दोनों पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट?
CID के एडिशनल SP मोरामी दास जब दोनों रिपोर्ट लेकर जुबीन की पत्नी गरिमा के पास पहुंचे, तो उन्होंने यह कहते हुए रिपोर्ट लौटा दी कि जांच CID कर रही है, इसलिए इसे सार्वजनिक करने का फैसला भी CID ही ले।
CID की चुप्पी: CID भी रिपोर्ट को लेकर कोई बयान नहीं दे रही, जिससे संदेह और गहरा रहा है कि रिपोर्ट में कुछ ऐसा है, जिसे छिपाया जा रहा है।
क्या रिपोर्ट में ज़हर दिए जाने की बात है? या फिर डूबने के पीछे के किसी अन्य कारण का जिक्र है? रिपोर्ट की यह गोपनीयता ही रोज़ नए दावे और अफवाहों को जन्म दे रही है।
विसरा रिपोर्ट पर टिकी सबकी निगाहें
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने इस मामले को सुलझाने के लिए एक बड़ा खुलासा किया है। मुख्यमंत्री ने दावा किया है कि अक्टूबर तक जुबीन की विसरा रिपोर्ट CID को मिल जाएगी। उन्होंने इशारा किया है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में शायद सीधे तौर पर हत्या साबित करने वाली कोई बात नहीं है। लेकिन, विसरा रिपोर्ट न सिर्फ ज़हर की मौजूदगी का खुलासा करेगी, बल्कि यह भी बताएगी कि मौत से पहले जुबीन ने क्या खाया और पिया था। इससे यह उम्मीद जगी है कि 11 अक्टूबर तक शायद जुबीन की मौत की असली वजह का खुलासा हो जाए।
क्या विसरा रिपोर्ट खोलेगी जुबीन की मौत का राज़?
जुबीन गर्ग की मौत का मामला एक जटिल पहेली बन चुका है। एक तरफ बैंडमेट का 'ज़हर' का दावा है, जो मैनेजर और ऑर्गेनाइज़र पर उंगलियां उठा रहा है, वहीं दूसरी तरफ पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर CID और जुबीन की पत्नी की रहस्यमयी चुप्पी है। सभी की निगाहें अब विसरा रिपोर्ट पर टिकी हैं।
अब तो विसरा रिपोर्ट ही तय करेगी कि जुबीन गर्ग की मौत एक दुर्घटना थी या फिर किसी ने 'सिंगिंग लेजेंड' को जानबूझकर जहर देकर मारा है। जुबीन के फैंस और असम की जनता को जल्द से जल्द सच्चाई सामने आने का इंतजार है।
CID की जांच और मुख्यमंत्री का बयान, इशारा करता है कि इस गुत्थी के तार गहरे और संवेदनशील हैं।
Zubeen Garg Mystery | Assam Singer Death | Poison Plot Exposed | Justice For Zubeen