/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/06/bRCvN8KdwIMIKzcDkLYE.jpg)
Photograph: (file)
दिल्ली के रोहिणी में हैरान करने वाली वारदात सामने आई है। रविवार को एक 26 वर्षीय महिला चिकित्सक ने अपने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। फिलहाल महिला चिकित्सक की खुदकुशी की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन इस मामले के सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पति से अलग रह रही थी महिला डॉक्टर
महिला चिकित्सक की सुसाइड का मामला सामने आने के बाद इलाके में सनसनी मच गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद उत्तरी रोहिणी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घटना दिल्ली के रोहिणी के सेक्टर-8 की है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला चिकित्सक शादीशुदा थी और रोहिणी के सेक्टर आठ में पति से अलग रह रही थी। महिला ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया फिलहाल इसकी वजह सामने नहीं आई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: Crime News : घर से गायब महिला का खेत में मिला शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस के मुताबिक, घटना रविवार साम 6:30 बजे की है। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो महिला का शव फंदे से लटका हुआ था। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, इसलिए आत्महत्या की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है। मृतक महिला का मोबाइल भी जब्त किया गया है। इस मामले में महिला के परिजनों से पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही आस पास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।
IFS अधिकारी ने कूदकर दी जान
कुछ समय पहले दिल्ली के चाणक्यपुरी में भी ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया था, जहां एक आईएफएस अधिकारी ने सुसाइड कर ली थी। इंडियन फॉरेन सर्विस (IFS) के अधिकारी जितेंद्र रावत ने विदेश मंत्रालय की आवासीय सोसाइटी की चौथी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी थी। पुलिस जानकारी के मुताबिक, जितेंद्र पिछले कुछ समय से डिप्रेशन में थे, जिसके बाद ऐसा खौफनाक कदम उठाया। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ, जिसकी वजह से आत्महत्या की वजह का खुलासा नहीं हो पाया।
यह भी पढ़ें: Crime: खाटू श्याम की शोभा यात्रा में घुसा चोर, जेब से मोबाइल किया साफ