Advertisment

Kanpur News : पड़ोसी युवक ने इस कदर सताया कि नौंवी की छात्रा ने फांसी लगा दी जान

कानपुर के बिल्हौर थानाक्षेत्र में नवी की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लीं, परिजनों ने पड़ोसी युवक पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए पुलिस पर कार्यवाही न करने का आरोप लगाया है।

author-image
Saras Bajpai
कानपुर के बिल्हौर चौबेपुर में घटना हुई है।

पड़ोसी युवक की प्रताड़ना से तंग आ गई नौवीं की छात्रा। Photograph: (प्रतीकात्मक)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता (Kanpur News)

कानपुर के बिल्हौर थानाक्षेत्र में नवी की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लीं, परिजनों ने पड़ोसी युवक पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए पुलिस पर कार्यवाही न करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने घटना की जाँच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पड़ोसी युवक ने एक माह पहले बदनीयती से भी दबोचा था

बिल्हौर थाना क्षेत्र में रहन वाले एक किसान ने बताया की पड़ोस में रहने वाला एक युवक अंकित उनकी बेटी को कई सालो से परेशान कर रहा था, बीते 25 मार्च को रात करीब दो बजे अंकित घर में घुस आया था और बेटी को बुरी नियत से दबोच लिया था, बेटी की चीखपुकार सुन परिजन दौड़े तो वह भाग निकला आरोप है की ज़ब अंकित के हरकतों की जानकारी देने के लिए सभी लोग उनके घर गए तो उन लोगों ने मारपीट करना शुरू कर दिया,जिसकी सूचना उन्होंने बिल्हौर पुलिस से की, पुलिस ने भी कोई कार्यवाही नहीं की और उन्हें ही फटकार लगाते हुए वहाँ से भगा दिया था।

पुलिस ने नहीं सुनी जिससे आरोपी के हौंसले से बुलंद

परिवार वालों का आरोप है कि पड़ोसी युवक द्वारा बेटी को परेशान करने शिकायत लेकर वह कई बार वह ऐसीपी बिल्हौर के पास भी न्याय की आस लेकर पहुँचे मगर किसी ने फरियाद नहीं सुनी जिसके बाद वह कोर्ट की शरण में गए, और कोर्ट में 156/3 के तहत मुकदमा दर्ज कराने की अर्जी डाली, किसान ने बताया की पुलिस के कार्यवाही न करने से अंकित के हौसले बढ़ते जा रहे थे लगतार वह बेटी को राह चलते परेशान करता था जिससे वह परेशान हो गई थी मंगलवार को सभी लोग खेत में गेंहूँ काटने के लिए गए थे,उनकी पुत्री घर पर अकेली थी, तभी बेटी ने अंकित की हरकतों से तंग आकर घर के बाहर छज्जे से रस्सी के सहारे लटककर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लीं, छोटा बेटा घर पहुंचा तो फंदे से बहन का शव लटकता देख़ उसके होश उड़ गए, वह चीखता चिल्लता हुआ खेत पर आकर परिजनों को घटना की जानकारी दी, जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और 112 नंबर डायल कर सूचना पुलिस को दी, जानकारी मिलते ही बिल्हौर थाने का कोर्स और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

आरोप निराधार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई

बिल्हौर थाना प्रभारी अशोक सरोज ने बताया कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग की बात सामने आई थी, पिता द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गई थी जो भी आरोप लगाये गए वह निराधार है, व सत्य है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

कोर्ट में होने थे बेटी के बयान उससे पहले हो गई घटना

Advertisment

आत्महत्या करने वाली किशोरी के किसान पित ने बताया की बेटी के 28 तारीख को कोर्ट में बयान होने थे, पुलिस के कार्यवाही न करने के बाद उन्होंने कोर्ट की शरण लीं थी जिसमे बेटी के बयान दर्ज कराने थे लेकिन उससे पहले घटना ने सभी को झकझोर दिया,

पुलिस कर देती कार्यवाही तो बेटी नहीं देती जान

कानपुर, पिता ने बताया कि वह बेटी की शिकायत लेकर कई बार बिल्हौर थाने वा एसीपी बिल्हौर के पास गए, लेकिन किसी ने कोई मदद नहीं की ना कठोर कार्रवाई की, अगर पुलिस समय रहते कार्रवाई कर देती तो बेटी को यह कदम ना उठाना पड़ता और आज उनकी बेटी उनके साथ होती पुलिस के हिला हवाली की भेंट उनकी नाबलिग बेटी चढ़ गई।

Kanpur News
Advertisment
Advertisment