/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/06/raja-raghuvanshi-murder-case-2025-09-06-13-04-28.jpg)
Raja Raghuvanshi Murder : पुलिस ने दाखिल की 790 पन्नों की चार्जशीट, जानें किन बातों का जिक्र? | यंग भारत न्यूज Photograph: (Google)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क ।इंदौर के बहु चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। मेघालय पुलिस ने इस मामले में 790 पन्नों की एक विस्तृत चार्जशीट दाखिल की है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इस चार्जशीट में मृतक की पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके बॉयफ्रेंड समेत तीन अन्य लोगों पर हत्या और आपराधिक साजिश का आरोप लगाया गया है। यह पूरा मामला हनीमून पर हुए इस मर्डर से जुड़ा है, जिसने पूरे देश को झकझोर दिया था।
पुलिस के दावे के अनुसार, आरोपियों ने खुद अपने गुनाह कबूल किए हैं। राजा रघुवंशी का हनीमून पर जाना और फिर उनकी लाश का मिलना, यह किसी थ्रिलर फिल्म की कहानी से कम नहीं है। 11 मई को सोनम से शादी के बाद, 20 मई को दोनों हनीमून के लिए मेघालय गए थे। तीन दिन बाद ही दोनों अचानक गायब हो गए। 2 जून को सोहरा के वेइसाडोंग झरने के पास एक गहरी खाई में राजा का क्षत-विक्षत शव मिला, जिसके बाद इस मिस्ट्री से पर्दा उठना शुरू हुआ।
राजा रघुवंशी हत्याकांड | गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों के खिलाफ 790 पृष्ठों का आरोपपत्र, पर्याप्त भौतिक साक्ष्य और संलग्नक के साथ, मेघालय के शिलांग में सोहरा उप-मंडल न्यायालय के प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में दायर किया गया। pic.twitter.com/kHYm5x9AZl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 6, 2025
पुलिस जांच खुला यह राज! हत्या या साजिश, उठा पर्दा!
पुलिस की जांच में यह साफ हो गया कि यह कोई हादसा नहीं, बल्कि एक सुनियोजित हत्या थी। चार्जशीट में चौंकाने वाले खुलासे मेघालय पुलिस की विशेष जांच दल ने इस मामले में कड़ी मेहनत की है। शुक्रवार देर रात दाखिल की गई 790 पन्नों की चार्जशीट में कई अहम सबूत और खुलासे शामिल हैं।
मुख्य आरोपी: चार्जशीट के अनुसार, राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाहा इस हत्या के मुख्य साजिशकर्ता हैं। इनके अलावा तीन अन्य आरोपी आकाश राजपूत, आनंद कुर्मी और विशाल सिंह चौहान भी शामिल हैं।
गुनाह का कबूलनामा: पुलिस का दावा है कि सभी आरोपियों ने पूछताछ के दौरान राजा की हत्या में अपनी भूमिका स्वीकार कर ली है। इससे यह साबित होता है कि पुलिस के पास उनके खिलाफ मजबूत सबूत हैं।
साक्ष्य मिटाने की कोशिश: आरोपियों पर न सिर्फ हत्या बल्कि साक्ष्य मिटाने और आपराधिक षड्यंत्र रचने का भी आरोप लगा है। इस चार्जशीट में इन्हीं आरोपों से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई है।
पूरक चार्जशीट का इंतजार: पुलिस अधीक्षक विवेक सईम ने बताया कि अतिरिक्त फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद तीन अन्य सह-आरोपियों के खिलाफ एक और पूरक चार्जशीट दाखिल की जाएगी। इन आरोपियों में एक प्रॉपर्टी डीलर, एक मकान मालिक और एक सुरक्षा गार्ड शामिल हैं, जिन पर सबूतों को नष्ट करने का आरोप है।
कैसे रची गई थी हनीमून पर मर्डर की पूरी साजिश?
राजा और सोनम के लापता होने के बाद से ही पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी। 2 जून को जब राजा की लाश मिली, तो हर कोई स्तब्ध रह गया। शुरुआती जांच में ही पुलिस को सोनम के बयानों में विरोधाभास मिला।
धीरे-धीरे परतें खुलती गईं और यह सामने आया कि सोनम का उसके बॉयफ्रेंड राज कुशवाहा के साथ संबंध था और वे दोनों राजा को रास्ते से हटाना चाहते थे। इस खूनी खेल में उन्होंने अपने तीन दोस्तों की मदद ली।
पुलिस ने अपनी जांच में क्राइम सीन की पहचान की है और आरोपियों को हिरासत में लिया है। फिलहाल सोनम, राज और तीन अन्य आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं। यह केस एक बार फिर साबित करता है कि रिश्तों में दरार और धोखा किस हद तक इंसान को अंधा कर सकता है।
इस चार्जशीट के बाद अब यह मामला अदालत में चलेगा। पुलिस के पास मजबूत सबूत हैं, लेकिन अभी भी पूरक फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार है। इन रिपोर्ट्स के आने के बाद कुछ और आरोपियों के खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है, जो फिलहाल जमानत पर हैं।
यह मामला न केवल इंदौर और मेघालय, बल्कि पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। अब देखना यह है कि अदालत का फैसला क्या आता है और क्या राजा को न्याय मिल पाएगा। यह केस कानूनी दांव-पेंच और रिश्तों के उलझे जाल का एक सटीक उदाहरण है।
raja raghuvanshi murder case | Meghalaya Honeymoon Murder | Sonam Raghuvanshi Conspiracy | Indore Murder Mystery | raja raghuvanshi case