/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/16/oqLsyLwfwRhQEzfqd2b4.jpg)
फजलगंज की केमिकल फैक्ट्री में आग से अफरा तफरी का माहौल रहा। Photograph: (बाईबीएन)
कानपुर, वाईबीएन नेटवर्क (Kanpur News)
फजलगंज स्थित केमिकल फैक्ट्री में बुधवार की शाम आग लगने से अफरा तफरी मच गई। तेज आग की लपटें देखकर आसपास की फैक्ट्रियों में काम कर रहे मजदूरों में दहशत का माहौल बन गया और सभी मजदूर सड़कों पर आ गए। वहीं सूचना पर पहुंची दमकल गाड़ियों से आग पर काबू पाया । वहीं पुलिस ने सड़क पर यातायात रोकने के साथ आसपास के इलाके को खाली करा दिया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/16/yhr0dvKe3xsi11rWwTqC.jpg)
आग की तेज लपटों देख मची अफरा तफरी
फजलगंज बस अड्डे के पास खलासी लाइन निवासी अनूप खन्ना की फजलगंज इंडस्ट्रियल एरिया में खन्ना फर्मास्युटिकल एंड केमिकल क्लोवर इंडस्ट्रीज एलएलपी रामा लैमिनेट्स के नाम से फैक्ट्री संचालित है। यहां लेमिनेशन वाले केमिकल और कपड़ा बनाया जाता है। पहली मंजिल पर कपड़े का स्टाक है। पैकिंग में प्रयोग होने वाले लेमिनेशन और केमिकल भरे ड्रम भी रखे। बुधवार की शाम कुछ कर्मचारी फैक्ट्री में मौजूद थे। शाम करीब साढ़े छह बजे अचानक फैक्ट्री के हिस्से में आग लग गई और देखते ही देखते लपटें तेज हो गई। इससे पहले कि कर्मचारी कुछ करते आग ने विकराल रूप ले लिया। सभी कर्मचारी फैक्ट्री से बाहर की ओर भागे और पुलिस व दमकल को सूचना दी। इस बीच आसपास के इलाके में दहशत का आलम बन गया। पड़ोस की फैक्ट्रियों में मौजूद कर्मचारी बाहर निकल आए और सड़क पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/16/O17IVuJ60Kqcv649aoIJ.jpg)
खाली कराया आसपास का इलाका
सूचना पर पहुंची पुलिस ने फैक्ट्री के आसपास का इलाका खाली कराया, वहीं पहले एक दमकल पहुंची और आग बुझाना शुरू किया। इस बीच दमकल की और गाड़ियां पहुंच गईं। केमिकल के करीब 150 ड्रमों को बाहर निकलवाया गया और केस्को को सूचना देकर बिजली बंद करवाई। फजलगंज और कर्नलगंज फायर स्टेशन से फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियों से दमकल जवानों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाने तक आसपास इलाके में अफरा तफरी का माहौल बना रहा। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी तब लोगों ने राहत की सांस ली। पुलिस ने सड़क पर यातायात सामान्य कराया। फजलगंज अग्निशमन अधिकारी परमानंद पांडेय ने बताया कि सात गाड़ियों की मदद से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।