/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/c9bO888YoC3KMrYj2jvR.jpg)
पति की मौजूदगी में प्रेमी को जयमाला पहनाती विवाहिता। Photograph: (सौ: परिजन)
कानपुर , वाईबीएन संवाददाता (Kanpur News)
मेरठ और औरैया में प्रेमजाल में फंसी पत्नियों ने अपने अपने पति के साथ जो किया उससे अब भय का माहौल भी नजर आने लगा है। शायद ऐसे ही भय ने एक पति को कड़ा फैसला लेने को मजबूर किया और उसने पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करा दी। पत्नी व प्रेमी से एक दूसरे को जयमाला पहनवाई और फिर खुशी से विदाई दी। इतना ही नहीं दोनों से एक-एक अनुबंध भी हस्ताक्षरित कराए गए हैं। कानपुर मंडल के फर्रुखाबाद की घटना अब चर्चा का विषय बनी है।
क्या हुआ था मेरठ और औरैया में
आइए पहले जान लेते हैं कि हाल ही के दिनों में मेरठ और औरैया में ऐसा क्या घटित हुआ है, जिससे अब भय का माहौल बनने लगा है। मेरठ में मुस्कान नाम की युवती ने प्रेमी साहिल की मदद से लंदन से आए पति सौरभ की हत्या की और फिर अंग अंग काटकर प्लासिट के ड्रम में डालकर सीमेंट से जमा दिया था। वहीं दूसरी घटना में औरैया में शादी के चार दिन बाद भी नवविवाहित पत्नी ने प्रेमी की मदद से पति की हत्या करा दी थी। ये दो घटनाएं देश-दुनिया में इस कदर वायरल हुईं कि अब एक अनजान से भय पनपने लगा है।
चर्चा का विषय बनी कायमगंज की घटना
कायमगंज तहसील परिसर में ऐसा विवाह बंधन हुआ, जिसमें दो अनुबंध हुए, एक में रिश्ता टूटा तो दूसरे में जुड़ा। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी है। कंपिल थाना क्षेत्र के गांव नगला धनी निवासी यादराम शाक्य की 22 वर्षीय पुत्री वैष्णवी की शादी कासगंज के पटियाली थाना के गांव नगला कछियाना के भंवर सिंह शाक्य के 30 वर्षीय पुत्र राहुल से 12 जून 2023 को हुई थी। राहुल दिल्ली में रहता है और वहीं पर प्राइवेट जॉब करता है। जबकि वैष्णवी ससुराल में ही रह रही थी।
पत्नी को मिल गया प्रेमी
राहुल के दिल्ली में रहने के दौरान वैष्णवी के प्रेम संबंध 32 साल के मनोज शाक्य से हो गए, वह भी दिल्ली में ही प्राइवेट नौकरी करता है। उनके प्रेम संबंधों की जानकारी के बाद राहुल का वैष्णवी से विवाद होने लगा। आए दिन घर में पति-पत्नी के बीच कलह होने लगी। इसपर वैष्णवी अपने मायके चली आई। इसपर राहुल ने वैष्णवी मायके से वापस घर लाने के कई प्रयास किए लेकिन वह नहीं मानी।
आखिर प्रेमी से करा दी पत्नी शादी
मेरठ और औरैया की घटना सामने आने के बाद राहुल ने वैष्णवी को आजाद करने का फैसला किया और उससे प्रेमी के साथ रहने को रजामंदी दे दी। बीते मंगलवार को वैष्णवी कायमगंज तहसील पहुंची, उसके साथ मां मीरा देवी भी थी। इधर पति राहुल भी तहसील आया और प्रेमी मनोज को भी बुलाया। अधिवक्ता के बस्ते पर स्टांप पेपरों पर दो लिखित समझाैते हुए। इसमें वैष्णवी का राहुल से संबंध विच्छेद लिखा गया, जबकि दूसरे में वैष्णवी का मनोज से शादी होने का हस्ताक्षरित अनुबंध लिखा गया। वैष्णवी की मां मीरा देवी व एक अन्य ने दोनों पर बतौर गवाह हस्ताक्षर किए।
पति के सामने प्रेमी को पहनाई जयमाला
समझौतानामा दस्तखत करने के बाद तहसील परिसर में वैष्णवी ने प्रेमी मनोज को जयमाला पहनाकर पति माना। इस दौरान उसका पहला पति राहुल भी मौजूद रहा। राहुल ने कहा कि पत्नी की खुशी के लिए यह फैसला किया, उसे कोई दिक्कत नहीं है। हालांकि मेरठ और औरैया की घटना से घबराने की बात पूछे जाने पर राहुल मुस्करा दिया। अनुबंध लिखने वाले अधिवक्ता अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि इन लोगों के परिवार और रिश्तेदारों के बीच पहले से समझौता होकर आया था। उन्हें न्यायालय से विधिवत विवाह विच्छेद करने की सलाह दी थी।