Advertisment

kanpur news_ बिल्हौर में महिलाओं को बंधक बनाकर जेवर लूट ले गए बदमाश

कानपुर के बिल्हौर थानाक्षेत्र में महिला के साथ घर में घुसे बदमाशों ने एक घर में घुसकर महिलाओं को बंधक बनाकर हजारों रुपये की नकदी व जेवरात लूट लिये। घटना बिल्हौर के रहीमपुर करीमपुर गांव में हुई।

author-image
Saras Bajpai
बिल्हौर लूट

बिल्हौर में लूट की घटना के बाद मौके पर जींच करती पुलिस। Photograph: (बाईबीएन न्यूज नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

वाईबीएन संवाददाता। 

Advertisment

कानपुर के बिल्हौर थानाक्षेत्र में महिला के साथ घर में घुसे बदमाशों ने एक घर में घुसकर महिलाओं को बंधक बनाकर हजारों रुपये की नकदी व जेवरात लूट लिये। घटना बिल्हौर के रहीमपुर करीमपुर गांव में हुई। बदमाशों के जाने के बाद किसी तरह बंधन मुक्त होकर बाहर निकले घर के सदस्यों की सूचना पर पहुुंची पुलिस ने पड़ताल की। रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज निकलवाए जा रहे हैं ताकि जल्द से जल्द लुटेरों तक पहुंचकर घटना का खुलासा किया जा सके।

बेटी का नाम लेकर लुटेरों की साथी महिला ने खुलवाया दरवाजा

Advertisment

रहीमपुर करीमपुर गांव में रहने वाली सोनम कटियार ने पुलिस को बताया कि पति विपिन कुमार कटियार की करीब बारह साल पहले मौत हो चुकी है। वह बेटी पलक कटियार तथा सास श्यामकली के साथ गांव स्थित घर में रहती हैं। बीती रातरीब दस बजे वह खाना खाकर सोने की तैयारी कर रही थीं। इस बीच घर पहुंची एक महिला ने बेटी पलक का नाम लेकर दरवाजा खोलने की आवाज लगाई। खिड़की खोलकर देखा तो महिला व उसके साथ एक युवक बाहर खड़ा था।

Advertisment

लुटेरों ने स्वयं को रिश्तेदार बताया तो खोला दरवाजा

बताया गया है कि पहचान न पाने पर उन्होंने पूछा तो महिला ने बताया कि हम लोग रिश्तेदार हैं और कानपुर से दादी से मिलने आए हैं। इस पर उन्होंने दरवाजा खोल दिया। महिला और युवक घर के अंदर आ गए महिला ने सास श्यामकली के पैर छुए और बेटी पलक से पानी मांगा। सास ने महिला को पहचानने से इंकार किया और साथ आए युवक ने तमंचा निकालकर धमकाया। इस दौरान बाहर से लुटेरों के तीन और साथी अंदर आ गए और सभी ने मिलकर बुजुर्ग सास को एक कमरे में और बेटी और उसे दूसरे कमरे में दुपट्टे व चादर के सहारे हाथ पैर बांध दिए।

Advertisment

अलमारी व बक्से से निकलवा लिये जेवरात

लुटेरों ने बेटी को धमकाते हुए अलमारी और बक्से की चाबी ले ली। लुटेरों ने अलमारी में रखें नौ जोड़ी सोने के बाले, दो जंजीर, छह अंगूठी, चार चूड़ी, तीन जोड़ी चांदी की पायल, एक कमर पेटी, 14 चांदी के रुपए और सात हजार रुपए लूट लिए और गेट का बाहर से दरवाजा बंदकर फरार हो गए। जाते समय लुटेरों ने धमकी देकर कहा कि अगर पुलिस से शिकायत की तो बेटी को जान से मरवा देंगे। लुटेरों के जाने के बाद मां बेटी किसी तरह एक दूसरे का बंधन खोलकर दूसरे गेट से बाहर निकलीं और पड़ोसियों और पुलिस को सूचना दी। तो डीसीपी एसएम कासिम सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे औऱ पड़ताल की। एसीपी अमरनाथ यादव ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी की पड़ताल की जा रही है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Advertisment
Advertisment