/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/UsY5VHLeKb1ocUddaWfU.jpg)
वायरल वीडियो में सिपाही ने विकलांग को थप्पड़ मारे। Photograph: (वायरल वीडियो फोटो ग्रैब।)
एक बार कानपुर की मित्र पुलिस का अमानवीय चेहरा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में खाकी वर्दी में सिपाही चौराहे पर वाद विवाद के बाद एक विकलांग व उसके साथी को थप्पड़ जड़ते और लात मारते दिखाई दे रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की किरकिरी हो रही है, हालांकि यंग भारत न्यूज वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वहीं पुलिस अधिकारियों ने सिपाही का पक्ष लेकर शांति व्यवस्था के लिए हल्का बल प्रयोग करने व वायरल वीडियो की जांच कराने की बात कही है।
क्या है वायरल वीडियो
सोमवार की शाम सोशल डिजीटल प्लेटफार्म पर एक वीडियो वायरल हो गया। इस वीडियो में खाकी वर्दी में सिपाही दिखने वाला व्यक्ति दो युवकों को डांटते नजर आ रहा है। उसने डपटते हुए विकलांग युवक व उसके साथी को थप्पड़ भी जड़े और लात मारने का प्रयास भी किया। वीडियो में दिखने वाला सिपाही रावतपुर थाने में तैनात बताया गया है। वीडियो वायरल होने के बाद मित्र पुलिस की एक बार किरकिरी हो गई है।
वायरल वीडियो पर क्या बोले अफसर
एसीपी कल्याणपुर एवं सोशल मीडिया सेल के नोडल अभिषेक कुमार पाण्डेय ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में रावतपुर थाने पर तैनात हेड कांस्टेबल द्वारा व्यक्ति को थप्पड़ लगाते दिखाई दे रहा है। इसकी जांच पुलिस द्वारा मौके पर जाकर की गई। शिकायतकर्ता गुड्डू कुमार की सूचना पर ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल संजीव कुमार मौके पर पहुंचे तो प्रथम दृष्टया वीडियो में दिख रहे दोनों व्यक्तियों ने शराब पी रखी थी। उनको मौके पर समझाने बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन नशे में धुत दोनों एकक दूसरे से विवाद कर गाली गलौज करने लगे। इसकी सूचना पर गए मुख्य आरक्षी संजीव कुमार द्वारा शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हल्का बल प्रयोग कर उन्हें हटाया गया। इस प्रकरण की और भी गहराई से जांच कराई जा रही है, यदि कोई दोषी होगा तो आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।