Advertisment

पत्रकार व सामाजिक संगठन आक्रोष में प्रदर्शन कर कहा करें हत्यारों का वध

पहलगाम में आतंकियों द्रारा मारे गए शुभम का पार्थिव शरीर कानपुर आने और इसके बाद उसका अंतिम संस्कार होने के कारण दिन भर दिन में गम में डूबे रहे शहरवासियों का गुस्सा शाम होते ही उफान पर आ गया।

author-image
Saras Bajpai
एडिट
pehelgam protest1

Photograph: (बाईबीएन न्यूज नेटवर्क)

कानपुर वाईबीएन संवाददाता।

पहलगाम में आतंकियों द्रारा मारे गए शुभम का पार्थिव शरीर कानपुर आने और इसके बाद उसका अंतिम संस्कार होने के कारण दिन भर दिन में गम में डूबे रहे शहरवासियों का गुस्सा शाम होते ही उफान पर आ गया। शाम को जहां भाजपा सपा तथा कांग्रेस ने कैंडल मार्च निकालकर आपना गुस्सा जताया वहीं सामाजिक संगठन कानपुर प्रेस क्लब आईरा प्रेस क्लब जेसीआई तथा घंटाघर व्यापार मंडल के लोगों ने जुलूस निकालकर नारे बाजी करते हुए आंतिकयों तथा इनके शरणदाता देश पाकिस्तान के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की।

किया जाए देशवासियों की हत्या करने वालों का वध

pehelgam protest3
Photograph: (बाईबीएन न्यूज नेटवर्क)

पहलगाम में आतंकियों द्वारा सैलानियों की हत्या किये जाने के विरोध में आईरा प्रेस क्लब ने गुरुवार की शाम घंटाघर स्थित भारत माता मंदिर में प्रदर्शन किया। यहां भारत माता जिदांबाद के नारे लगाए गए। घटना पर आक्रोष जताते हुए यहां कानपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष सरस वाजपेयी ने कहा कि जिन आतंकियों ने भारत वासियों की हत्या की है वह सामने दिखने वाले चार हों या इसकी साजिश रचने वाले तथा आंतकियों को शरण देने वाले पाकिस्तान में छिपे चालीस सभी का वध किया जाना चाहिये। श्री वाजपेयी ने कहा कि कानपुर का पत्रकार मारे गए लोगों को परिवार के साथ है। सरकार ने मारे गए लोगों को परिजनों के लिये मुआवजे की घोषणा नहीं की है वह सेलानी थे लेकिन उनकी हत्या देश विरोधी लोगों ने की है इसलिये अगर सरकार मरने वालों को शहीद का दर्जा नहीं दे सकती है तो कम से उनके परिजनों को इतना मुआवजा दिया जाए कि वह आसानी से जीवन गुजार सकें और इनके बच्चे बेहतर शिक्षा हासिल कर सकें। यहां आईरा प्रेस क्लब के अध्यक्ष विनायक सिंह ने साफ कहा कि हत्या करने वाले आतंकियों तथा इन्हें शरण देने वाले पाकिस्तान को जल्द से जल्द सबक सिखाया जाए। आईरा प्रेस क्लब के संरक्षक फैसल हयात ने हमला करने वाले आतंकियों को सजा तथा मारे गए लोगों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की। यहां नदीम सिद्दकी आजम महमूदए बालकिशन साहू मोहम्मद तस्लीम सूरज कश्यप परवेज के अलावा कानपुर प्रेस क्लब के मंत्री शिवराज साहू कौस्तुभ मिश्रा अमित गुप्ता संजीव शुक्ला आदि प्रमुख रुप से शामिल रहे।

व्यापारियों ने लगाए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे

pehelgam protest2
Photograph: (बाईबीएन न्यूज नेटवर्क)

Advertisment

घटना के विरोध में गुरुवार की शाम घंटाघट व्यापार मंडल के मनोज वाजपेयी की अगुवाई में व्यापारियों ने घंटाघर चौराहे से जुलूस निकाला जुलूस के दौरान व्यापारी नेता भारत माता जिंदाबाद पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे। युवा व्यापारियों ने आतंकियों तथा घटना की साजिश रचने वाले पाकिस्तान में बैठे इनके आकाओं को पाकिस्तान में घुसकर मारने की मांग की। कहा गया कि इनकों मारकर ही सरकार देशवासियों के गुस्से को कुछ कम कर सकती है। यहां महामंत्री विनोद गुप्ता सुशील चौरसिया प्रदीप सिंह पशुपति नाथ गुप्ता भईय्यन बाबू आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

गायत्री मंत्र पढ़कर दी मृतकों को श्रद्धांजलि

जेसीआई के सदस्यों ने गुरुवार की शाम गांधी प्रतिमा फूलबाग में प्रदर्शन किया। संस्था के सदस्यों ने फूलबाग गांधी प्रतिमा में कैडल जलाने के बाद मृतकों की आत्मा की शांति के लिये गायत्री मंत्र का उच्चारण किया। मौजूद लोगों ने ईश्वर से प्रार्थना की कि मरने वालों को परिजनों को दुख की इस घड़ी से निपटने से शक्ति दे।

pahalgam news today
Advertisment
Advertisment