/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/21/file-photo-sweta-and-ravi-2025-08-21-10-22-21.jpg)
कैमरे में कैद हुआ आरोपी रवि, फाइल फोटो श्वेता। Photograph: (Google)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। Karnataka News: कर्नाटक के हासन जिले में रविवार देर शाम एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया। बेलूर तालुक के चंदनहल्ली इलाके में 32 वर्षीय महिला श्वेता की उसके शादीशुदा प्रेमी रवि ने हत्या कर दी। वजह सिर्फ इतनी थी कि श्वेता ने उसके शादी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था।
कैसे हुई वारदात?
पुलिस के मुताबिक रवि और श्वेता की मुलाकात हासन में काम के दौरान हुई थी। दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को जानते थे। शादीशुदा होने के बावजूद रवि श्वेता पर शादी का दबाव डाल रहा था। उसने वादा किया था कि वह अपनी पत्नी को छोड़ देगा, लेकिन श्वेता ने इस रिश्ते को आगे बढ़ाने से इंकार कर दिया। गुस्से में रवि ने रविवार को श्वेता को अपनी कार में बैठाकर चंदनहल्ली झील के किनारे ले गया और अचानक कार को झील में धकेल दिया। श्वेता कार में ही फंसकर डूब गई, जबकि रवि खुद तैरकर बाहर निकल आया।
हादसे का झूठा नाटक
crime news: शुरुआत में रवि ने पुलिस को यह कहकर गुमराह करने की कोशिश की कि यह एक हादसा था। लेकिन श्वेता के परिवार की शिकायत और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद साफ हो गया कि यह एक सोची-समझी हत्या थी। चश्मदीद गवाहों ने भी रवि की कहानी को झूठा साबित कर दिया।
आरोपी गिरफ्तार
अहराहल्ली पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी रवि को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि हत्या से पहले उसने कितनी तैयारी की थी और क्या इसमें किसी और की मदद शामिल थी। स्थानीय लोग इस घटना से सदमे में हैं और श्वेता के परिवार को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही मामले से जुड़ी और जानकारियां सामने लाई जाएंगी।