/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/28/kolkata-rape-case-2025-06-28-10-33-40.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्कः कोलकाता रेप केस में पीड़िता ने अपनी आपबीती जो पुलिस को बताई है उसमें उसने कहा है कि जब मनोजीत उसके साथ जबरदस्ती कर रहा था तो उसे दौरा पड़ गया था। उसकी सांसें धीमी पड़ने लगीं तो मनोजीत ने एक अन्य आरोपी से कहा कि जल्दी जाकर inhaler लेकर आओ। उसका साथी पास के केमिस्ट से inhaler लेकर आया। आरोपियों ने उसे दिया तो उसकी तबियत में सुधार आया। उसके बाद उन लोगों ने उसके साथ दरिंदगी की और सारे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर उसे धमकाया।
पुलिस को दी तहरीर में स्टूडेंट ने बताई खौफनाक दास्तां
पुलिस को दी गई तहरीर में 24 साल की छात्रा ने बताया कि वो किसी सियासी कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए कैंपस गई थी। मनोजीत ने उसे जबरन पकड़ा लिया और शारीरिक संबंध बनाने को कहा। लड़की का कहना है कि वो चिल्लाई। उसने उनको दूर धकेलने की कोशिश भी की लेकिन वो वहां से निकलने में कामयाब नहीं हो सकी। इसी दौरान हाथापाई में उसे दौरा पड़ा। छात्रा का कहना है कि मनोजीत और दूसरे आरोपियों से उसने पैर पकड़कर कहा कि वो उसके साथ ऐसी हरकत न करें। उसका एक दोस्त है और वो उससे बेहद प्यार करती है।
छात्रा बोली- भागने की कोशिश की पर गेट लाक था
छात्रा का कहना है कि inhaler लेने के बाद वो काफी हद तक ठीक हो गई थी। उसने अपना सामान समेटकर वहां से भागने की कोशिश भी की लेकिन मेन गेट लाक था। वहां खड़ा गार्ड उसकी मदद करने को तैयार नहीं हुआ। छात्रा का कहना है कि उसके बाद जैब अहमद और परमित मुखोपाध्याय उसे जबरन घसीटकर यूनियन रूम में ले गए। वहां उसके साथ रेप किया गया। मनोजीत ने जब रेप किया तो बाकी दोनों उसका वीडियो बना रहे थे। लड़की ने अपनी तहरीर में कहा कि जब उसने विरोध किया तो उसके सिर में हाकी से वार भी हुआ।
विरोध किया तो सिर में मारी थी हाकी स्टिक
रेप के बाद मनोजीत ने उसे चुप रहने के लिए कहा। उसके बाद वो कालेज से निकल गई और अपने पिता को फोन करके कहा कि वो उसे लेने आ जाए। खास बात है कि लड़की का बयान सीसीटीवी की फुटेज से मेल खाता है जिसमें आरोपी उसे घसीटते हुए दिखे हैं। इसके साथ ही लोकल मीडिया ने केमिस्ट की उस शाप पर जाकर पड़ताल की जहां से inhaler खरीदा गया था तो शाप ओनर ने कहा कि एक युवक उनसे inhaler खरीदने के लिए आया था।
kolkata rape, manojit mishra, kolkata law student, kolkata police । Kolkata Law College | Kolkata Gangrape Case | Kolkata gang rape