Advertisment

तलवार से किए ताबड़तोड़ वार...सनकी आशिक ने दिनदहाड़े की सरकारी टीचर की हत्या

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में एक सरकारी स्कूल की टीचर की सरेआम तलवार से हत्या कर दी गई। आरोपी एक सनकी आशिक बताया जा रहा है, जिसने टीचर पर बेरहमी से वार किया।

author-image
Pratiksha Parashar
banswara teacher murder

source: meta ai

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्कराजस्थान के बांसवाड़ा (Banswara) से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। मंगलवार को बांसवाड़ा-दाहोद मार्ग पर कलिंजरा कस्बे के बस स्टैंड पर एक सरकार स्कूल की टीचर की बेरहमी से हत्या कर दी गई। सरकारी टीचर पर सनकी आशिक ने सरेआम तलवार से वार किया और उसे मौत के घाट उतार दिया। इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है।

Advertisment

20 सेकेंड में हत्या

यह घटना मंगलवार सुबह करीब 10.30 बजे की है। कलिंजरा कस्बे के बस स्टैंड पर सरकारी टीचर स्कूल जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी, इसी दौरान आरोपी महिपाल भगोरा, कार से आया और बस का इंतजार कर रही लीला पर तलवार से हमला कर दिया। उसने लीला पर ताबड़तोड़ वार किए, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गई। लगभग 20 सेकेंड के अंदर घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया। खून से लथपथ लीला की मौत हो गई। 

अस्पताल से पहले ही मौत

Advertisment

घटना की जानकारी मिलते ही कलिंजरा थाने की पुलिस टीम और बागीदौरा डीएसपी संदीप सिंह मौके पर पहुंचे। लीला को खून से लथपथ हालत में बांसवाड़ा जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

एकतरफा प्यार में टीचर की हत्या

बांसवाड़ा जिले के अरथूना थाना क्षेत्र की जौलाना पंचायत के तरीयापाड़ा गांव की रहने वाली लीला, सज्जनगढ़ ब्लॉक के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल छीयाखूंटा में संस्कृत की सेकेंड ग्रेड टीचर थीं। उनके छोटे भाई श्रवण ताबियार ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि घाटोल क्षेत्र के ठीकरिया चंद्रावत निवासी महिपाल भगोरा उनकी बहन से एकतरफा प्यार करता था और लंबे समय से उसे परेशान कर रहा था। महिपाल ने इससे पहले भी लीला पर कसारवाड़ी थाना क्षेत्र में जानलेवा हमला किया था। उस समय पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था। हालांकि बाद में वह जमानत पर रिहा हो गया और रिहाई के बाद भी उसने लीला को फोन पर जान से मारने की धमकियां देना जारी रखा।

Advertisment

शादी, तलाक और फिर...

जानकारी के मुताबिक, लीला ताबियार की शादी करीब आठ साल पहले हुई थी, लेकिन कुछ समय बाद उनका तलाक हो गया। तलाक के बाद उन्होंने महिपाल भगौरा नामक व्यक्ति के साथ संबंध बना लिए। हालांकि, साल 2023 में लीला को सरकारी नौकरी मिलने के बाद दोनों के रिश्ते में दरार आ गई। इसी तनाव के चलते महिपाल ने करीब दो साल पहले भी उन पर हमला किया था। इस बार उसने लीला की जान ले ली। crime news | murder news | rajasthan news 

crime news rajasthan news murder news
Advertisment
Advertisment