Advertisment

Kanpur News : पार्क में दोस्ती गांठ खींच ली फोटो, फिर ब्लैकमेल कर फिजिकल रिलेशन बनाने का प्रयास

कल्याणपुर में पार्क में टहलने के दौरान दोस्ती बना ली और झांसे में लेकर महिला के साथ फोटो खींची। फिर इन फोटो के जरिये ब्लैकमेल करके फिजिकल रिलेशन बनाने का दबाव बनाया, बात नहीं बनी तो घर पहुंचकर बदनीयती से दबोचकर दुष्कर्म का प्रयास किया।

author-image
Sunil Verma
महिला से दुष्कर्म के प्रयास का मामला।

घर में घुसकर महिला को बदनीयती से दबोचा। Photograph: (प्रतीकात्मक)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबी न्यूज नेटवर्क (Kanpur News)

कल्याणपुर में पार्क में टहलने के दौरान दोस्ती बना ली और झांसे में लेकर महिला के साथ फोटो खींची। फिर इन फोटो के जरिये ब्लैकमेल करके फिजिकल रिलेशन बनाने का दबाव बनाया, बात नहीं बनी तो घर पहुंचकर बदनीयती से दबोचकर दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध पर महिला और घर आए पति की पिटाई कर दी। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी पड़ोसी को गिरफ्तार कर लिया है।

झांसे में लेकर साथ में खींची फोटो

पीड़िता महिला के मुताबिक कल्याणपुर में किराए के मकान में रहती है। परिवार में प्राइवेट नौकरी करने वाले पति व दो बच्चे भी हैं। पीड़िता ने बताया कि वह प्रतिदिन बच्चों को टहलाने बुद्धा पार्क जाती थी। वहां पर पड़ोसी शिवम पाल भी टहलने आता था। इस दौरान शिवम ने उसे झांसे में लेकर फोन नंबर ले लिया और बात करने लगा। पार्क में टहलने के दौरान आगे पीछे लगने लगा। दोनों के बीच बातचीत होने लगी तो उसने पार्क में ही धोखे से उसके साथ कुछ फोटो ले लिए।

धमकी देकर दुष्कर्म के प्रयास

फोटो दिखाकर वह ब्लैकमेल करने लगा और फिजिकल रिलेशन बनाने के लिए दबाव बनाने लगा। उसने धमकी देकर कहा कि अगर वह बात नहीं मानी तो पति को सारी फोटो दिखा देगा।इसपर पीड़िता ने 13 अप्रैल को उसे मैसेज करके फोटो डिलीट करने को कहा। 14 अप्रैल को फोटो डिलीट करने के बहाने वह घर आ गया और पीड़िता के साथ जबरन दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध किया तो उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। इस बीच पति आ गए और शिवम को घर से निकल जाने को कहा। इससे झल्लाए शिवम ने पति की भी पिटाई कर दी। शिवम पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया।

आरोपी युवक को किया गिरफ्तार

मामले में पीड़िता ने कल्याणपुर थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया ।जिसके बाद पुलिस ने आरोपी शिवम् को उसके घर के पास से गिरफ्तार कर लिया और पूंछताछ में जुटी है। वहीं कल्याणपुर थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।

Kanpur News
Advertisment
Advertisment