/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/20/V1itO9vl179SbDZAdSQE.jpg)
रिटायरमेंट के बाद बुजुर्ग ने शादी की थी। Photograph: (वाईबीएन)
कानपुर, वाईबीएन संवाददाता (Kanpur News)
अक्सर उम्र के आखिरी पड़ाव में जीवनसाथी की जरूरत होती है और यदि वो नहीं है जीवन में खालीपन और अकेलेपन का एहसास होता है। इसी खालीपन को दूर करने के लिए कई बार लोग 60 की उम्र के बाद शादी कर बाकी जिंदगी को खुशहाल बनाने का प्रयास करते हैं। कई चर्चित लोगों ने भी अपने जीवन के अंतिम पड़ाव में आकर विवाह का बंधन अपनाया। शायद यही सोचकर हरीश ने भी 62 की उम्र में अपनी कम उम्र की महिला से विवाह किया था लेकिन उन्हें क्या पता था उनकी दुल्हन जीवन का खालीपन दूर करने की बजाए तिजोरी ही खाली करके रफूचक्कर हो जाएगी। यह मामला कानपुर के सनिगवां में सामने आया है।
खुद से 18 साल कम उम्र की महिला से की शादी
मूल रूप से सीतापुर के रहने वाले हरीश कुमार शुक्ला की उम्र 62 वर्ष है और वह रिटायर्ड सीओडी कर्मी है। वह नौकरी के दौरान कानपुर के सनिगवां में किराये के मकान में कई वर्षों तक रहे। परिवार में कोई नहीं है, जिसकी वजह से वह एकाकी जीवन जी रहे थे और खालीपन महसूस करते रहे। बुजुर्ग हरीश के मुताबिक सनिगवां में रहते हुए उनकी मुलाकात महिला से हुई। उनमें बातचीत होने लगी और उन्हें ऐसा लगने लगा की जीवन का खालीपन दूर करने के लिए जिस जीवनसाथी की अबतक तलाश थी वह उन्हें मिल गई है। महिला ने उनके सामने शादी करने का प्रस्ताव रखा, पहले तो खुद से 18 साल कम उम्र की महिला से शादी करने से हिचकिचाए लेकिन बाद में राजी हो गए। उन्होंने 45 वर्षीय महिला से शादी करके जीवनसाथी बना लिया।
शादी के बाद लुटेरी दुल्हन हुई फरार
बुजुर्ग हरीश के अनुसार बीती 11 फरवरी 2025 को महिला से आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली और सनिगवां में किराए के मकान में रहने लगे। शादी के बाद वह काफी खुश थे कि अब बुढ़ापे का सहारा मिल गया और जीवन के अंतिम पड़ाव में खालीपन दूर हो जाएगा। लेकिन उनकी खुशी शादी के तीसरे दिन ही काफ़ूर हो गई। उनकी नई नवेली पत्नी तीन लाख रुपए नकद और दो लाख रुपए के जेवरात लेकर रफूचक्कर हो गई। पत्नी के अचानक फरार होने के बाद बुजुर्ग काफी दुखी हो गए और उसे काफी तलाशा भी। डेढ़ माह की मशक्कत के बाद जब उन्हें लगा कि अब पत्नी नहीं मिलेगी तब उन्होंने चकेरी थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। मामले में चकेरी इंस्पेक्टर संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि बुजुर्ग की शिकायत मिली है, मामले की जांच की जा रही है। कथित पत्नी के मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।